➡️बसौना मोड़ के समीप सहयोगी शिक्षक का बाइक हो गया था असंतुलित
➡️अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से सदर अस्पताल बेगूसराय में तोड़ा दम, पसरा मातम

समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसरा य: जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी। मौत महबूबा है अपनी, साथ लेकर जाएगी। मौत तो ध्रुव सत्य है लेकिन अप्रत्याशित मौत परिवार, समाज, स्वजन और परिजनों के लिए काफी पीड़ादायक होती है। बुधवार की संध्या मध्य विद्यालय सिउरी की शिक्षिका पुनम कुमारी की सड़क दुघर्टना में मौत की खबर से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। हृदयविदारक खबर सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। लोगों के जुबान से बरबस निकल पड़ा कि ऐसे भी भला कोई जाता है!
बाइक से गिरकर हुई मध्य विद्यालय सिउरी की शिक्षिका की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षिका की पहचान मेहदा शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी अजय सिंह की लगभग 55 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुधवार की संध्या चार बजे वह विद्यालय से निकली थी। वह अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर मेहदा शाहपुर लौट रही थी। तभी बसौना मोड़ के नजदीक बाइक के असंतुलित होने की वजह से वह गिर गई, जिससे उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल पहुंचाया गया. परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।















