🎯अपने प्लैटिनम जुबली ईयर पर बेगूसराय आईएमए ने धूमधाम के साथ मनाया डॉक्टर्स डे
🎯पचहत्तर आयु वर्ग के चिकित्सकों को पाग और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में पदस्थापना की सूचना के बाद मेरे जेहन में बेगूसराय को लेकर जो छवि उभरी थी, वह ये थी कि औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में मॉल कल्चर होगा लेकिन यहां आने के बाद जीरोमाइल से लेकर शहर के गली मोहल्लों में क्लिनिक का अंतहीन बोर्ड देखकर यह स्पष्ट हो गया कि बेगूसराय अब मेडिकल हब के रूप में स्थापित हो गया है। उक्त बातें डीएम रोशन कुशवाहा ने बेगूसराय आईएमए के द्वारा प्लैटिनम जुबली पर आयोजित डॉक्टर्स डे समारोह को संबोधित करते हुए कही। डीएम श्री कुशवाहा ने कोविड के दौरान चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बदलते युग में चिकित्सकों को अपनी विशेषज्ञता के प्रति हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए। मरीजों को रोगों से निवृति के लिए दवाई की तो जरूरत है ही, उन्हें काउंसलिंग के प्रति भी गंभीर होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा है।
चिकित्सकों की मूल पूंजी है पारदर्शिता और ईमानदारी
डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की मूल पूंजी पारदर्शिता और ईमानदारी है। उन्होंने डॉ. बीसी राय के जीवनवृत को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि चिकित्सकों को उनसे प्रेरित होकर सिद्धांतों को कार्य व्यवहार में उतारने की जरूरत है। पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि बेगूसराय जैसा सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज महानगरों में भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने जिले के चिकित्सकों से मरीज के साथ कुशल व्यवहार करने की सलाह देते हुए सभागार में मौजूद सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी।
पचहत्तर आयु वर्ग के चिकित्सकों को पाग और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आईएमए ने पचहत्तर आयु वर्ग के चिकित्सकों को पाग पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके दीर्घायु और उज्ज्वल जीवन की कामना की। सम्मान पाने वालों में डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ. शशिभूषण शर्मा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. केके सिंह, डॉ. शौकत अली, डॉ. पी एन सिंह, डॉ. आशा भूषण, डॉ. एसके लाल, डॉ. एस पंडित, डॉ. नंदकिशोर सिंह, डॉ. राजा राजेश्वर, डॉ. राजकुमारी सिंह, डॉ. वैदेही कुमारी, डॉ. रमणी कांत पोद्दार, सहित अन्य शामिल थे। केडीएस फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु सिंह और आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह के द्वारा सभागार में उपस्थित सारे चिकित्सकों और पत्रकार को अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मंच संचालन आईएमए के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. रामरेखा सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर्स डे के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तृत चर्चा की जबकि आईएमए के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आयोजन को अविस्मरणीय क्षण बताते हुए मौजूद चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. रामाश्रय सिंह, डॉ. नलिनी रंजन सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रोशन कुमार, डॉ. अमोद कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. दीपक रस्तोगी, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. अभय कुमार सहित जिले के कई गणमान्य चिकित्सक मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯घोषणा: 6 और 7 जुलाई को जुबली हॉल में होगी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
🎯मानसून के दस्तक देते ही खिल उठे किसानों के चेहरे
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,304