➡️शराबियों के द्वारा मारपीट किए जाने की घटना को एसपी ने बताया निराधार, जारी की प्रेस रिलीज
➡️डीएसपी के नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस होमगार्ड के जवान से कर रही है पूछताछ

समाचार विचार/बेगूसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठगांव में एक होमगार्ड जवान को शराबियों के द्वारा पीट पीट कर जख्मी किये जाने की खबर को एसपी मनीष ने निराधार बताया है। जिला पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने पर उक्त मामले को पुलिस संज्ञान में लेते हुए मामले की छानबीन व जांच-पड़ताल करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामले को एसपी के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए तथा उन्हीं के निर्देश पर अनुमंडल स्तरीय गठित पुलिस टीम ने जांच के क्रम में शराबियों के द्वारा मारपीट की घटना को निराधार पाया है।
रुपए के बंटवारे को लेकर होमगार्ड के जवान के साथ हुई थी मारपीट की घटना
पुलिस ने जांच में पाया कि लगभग एक महीना पूर्व उक्त गांव स्थित सड़क पर गिरा 50000 (पच्चास हजार रुपया ) एक बच्चे को मिला, जिसे गांव के ही मुकेश सिंह द्वारा ले लिया गया तथा उस रुपए को उसी गांव निवासी होमगार्ड जवान व उसके मकान में किराए पर रह रहे एक डॉक्टर को यह कहते हुए दे दिया गया कि अगर रुपए का मालिक का पता नहीं चला, तब आपस में हमलोग बांट लेंगे। करीब एक माह तक कोई भी व्यक्ति उक्त रुपए को खोजने नहीं आया। तब मुकेश सिंह अपने एक सहयोगी के साथ होमगार्ड व उक्त डाक्टर से रुपए मांगने गया, जिस पर होमगार्ड जवान व डाक्टर दोनों के द्वारा रुपए देने से इंकार कर दिया गया।जिसे लेकर विगत 26 जून की रात्रि में एक दूसरे के साथ झगड़ा झंझट करते हुए मारपीट की गई।















