➡️नगर सभापति ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का जारी किया आदेश
➡️स्थापना सहायक से भी मांगा गया सात बिंदुओं पर जवाब
समाचार विचार/खगड़िया: खगड़िया नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी के द्वारा कनीय अभियंता रोशन कुमार के वेतन सहित तमाम अन्य सुविधाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी होते ही कर्मियों में खलबली मच गई है। सभापति ने खगड़िया नगर परिषद में अवैध तरीके से बहाल कनीय अभियंता रोशन कुमार को नगर परिषद खगड़िया का कर्मी नहीं मानते हुए नगर सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद खगड़िया को पत्र जारी कर रोशन कुमार को दी जाने वाली वेतन सहित सभी प्रकार की सुविधाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने पत्र में कहा है कि कनीय अभियंता रोशन कुमार की बहाली फर्जी तरीके से की गई है। इसलिए जब तक इस संबंध में जांच की सारी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनके वेतन पर रोक लगाई जाती है और रोशन कुमार से सभी प्रकार की संचिका अन्य कर्मी को देने की बात भी कही गई है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी प्रकार के गड़बड़ी की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी की होगी, पत्र में ऐसा कहा गया है ।
स्थापना सहायक से भी मांगा गया सात बिंदुओं पर जवाब
नगर सभापति ने नगर परिषद खगड़िया के स्थापना सहायक अमरनाथ झा को भी पत्र देकर सात बिंदुओं पर जवाब मांगा है और तीन दिनों के अंदर संचिका उपस्थापित करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने अमरनाथ झा को आदेश दिया है कि कनीय अभियंता के रूप में रोशन कुमार की बहाली नगर विकास एवं आवास विभाग के किस पत्र के आलोक में की गई ? यदि इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित की गई है तो विज्ञापन के उपरांत कुल कितने अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त हुआ था? क्या कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत रोशन कुमार ने अपना आवेदन दिया था? किस कारण से 2012-13 में प्रकाशित विज्ञापन को रद्द किया गया था? वर्तमान कनीय अभियंता की नियुक्ति सशक्त समिति के किस प्रस्ताव के आलोक में और कितने दैनिक भत्ता पर कुल कितने अवधि के लिए किया गया था? यह भी पूछा गया है कि किस प्रस्ताव के आलोक में दैनिक दर से स्थायी कर संविदा पर बहाल कर दिया गया? क्या समयावधि विस्तार बोर्ड अथवा सशक्त से अनुमति प्राप्त कर कि गई थी? मानदेय निर्धारण करने का आधार क्या था? वर्तमान में कनीय अभियंता का मानदेय किस आधार पर भुगतान किया जा रहा है? वर्ष 2023 – 24 में कनीय अभियंता द्वारा मानदेय का एरियर राशि चार लाख रु का भुगतान किस आधार पर किया गया? इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।
Local Trending News Today
🎯प्रभावी पहल: बाढ़ के बाद ब्लीचिंग के छिड़काव से टलेगा महामारी का खतरा
🎯बेगूसराय में जदयू ने तेज कर दी विधानसभा चुनाव की तैयारी

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,820