🎯अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर में किया एकदिवसीय धरना का आयोजन
🎯जीडी कॉलेज की शैक्षणिक समस्याओं के निष्पादन के प्रति गंभीर नहीं है विश्वविद्यालय प्रशासन
समाचार विचार/बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। नेतृत्व जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने किया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस उद्देश्य और सपनों को लेकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की स्थापना की जाती है, उस उद्देश्य को ना तो महाविद्यालय और ना ही विश्वविद्यालय पूरा करने की कोशिश कर रही है और ना ही छात्र कल्याणकारी कार्यों की और महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन का झुकाव है। एबीवीपी वर्ष भर शैक्षणिक परिसर एवं परिसर के बाहर छात्र छात्राओं एवं शिक्षा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक रूप से प्रयासरत है किंतु हमारे प्रयास में चार चांद तभी लगेगा, जब महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन समय अनुकूल निर्णय लेकर छात्र छात्राओं की शैक्षिक समस्याओं का समाधान करेगी।
कार्यकर्ताओं का आरोप: दलालों के अड्डे के रूप में तब्दील होकर रह गया है जीडी कॉलेज
कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के डाटा सेंटर के 2 वर्ष के कार्यों की समीक्षा कर इस कार्य मुक्त किया जाए एवं छात्र-छात्राओं के सभी कार्य विश्वविद्यालय के अपने डाटा सेंटर के माध्यम से हो ताकि कार्य में जवाबदेही आ सके। पीजी फोर्थ सेमेस्टर, यूजी सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में भरने में आ रहे समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, जिससे छात्र छात्राओं को परेशान ना होना पड़े। मौके पर मौजूद नगर मंत्री अजीत कुमार और कार्यालय मंत्री रोशन कुमार ने कहा कि कॉलेज में आए दिन दलाली बढ़ती ही जा रही है। इस पर कॉलेज प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। कॉलेज मंत्री आलोक झा एवं सोशल मीडिया प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि विभिन्न सत्र के परीक्षा परिणाम में जानबूझकर किए गए अनन्यता की जांच किया जाए एवं जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। धरना में बंटी गौतम, मंगल माधव, खेल प्रमुख राहुल कुमार, मीडिया प्रमुख राकेश कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव कुमार, आदित्य राज, मनीष कुमार, अबू सफियानी, अभिषेक कुमार, अमित, हरिओम, विपुल, आदित्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯आप के जिलाध्यक्ष मो. सैफी को अदालत ने दी जमानत
🎯बोले डॉ. धीरज शांडिल्य: खेल की विभिन्न विधाओं में अव्वल है बेगूसराय की धरती
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,122