जांच की मांग: पत्रकार ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार

जांच की मांग

🎯एससी एसटी केस दर्ज होने के बाद परेशान हैं पत्रकार नीरज कुमार
🎯खबर प्रकाशित करने से नाराज लोगों ने साजिशन दर्ज कराई प्राथमिकी

जांच की मांग
समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय: न्यूज़ 18 के पत्रकार विक्रमपुर पंचायत निवासी राम उदगार सिंह के पुत्र नीरज कुमार ने मंझौल डीएसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने साजिश के तहत एससी एसटी एक्ट में फंसाने का आरोप लगाया है। विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से नाराज लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पत्रकार नीरज कुमार ने बताया कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उक्त खबर के प्रकाशन और प्रसारण में उनकी कोई भूमिका नहीं है फिर भी प्राथमिकी दर्ज कर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

खबर प्रकाशित करने से नाराज लोगों ने साजिशन दर्ज कराई प्राथमिकी
मंझौल डीएसपी को दिए गए आवेदन में पीड़ित पत्रकार ने बताया है कि मैं पिछले पांच वर्षों से न्यूज़ 18 चैनल के लिए काम कर रहा हूं। बीते 22 मई को अपने कार्य के दौरान पंचायत के मुखिया रमेश प्रसाद सिंह से उनके घर पर बातचीत कर रहा था । तभी एक रोती बिलखती महिला इसी गांव निवासी मो. सनोवर की पत्नी गुलज़ार खातून वहां पहुंची तथा मुखिया जी से सेविका द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन पर हस्ताक्षर के बदले दो सौ रुपए मांग की बात कहने लगी। यह बात वहां पर स्थानीय व्यक्तियों ने व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया। मैंने भी पीड़ित महिला से बाइट लेकर सीडीपीओ से बातचीत कर इसकी जानकारी दी। अगले दिन सभी प्रमुख समाचार पत्रों में यह खबर प्रमुखता से छप गई। वहीं विगत 14 जून को चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष के माध्यम से पता चला कि हमारे उपर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ जबकि ग्रामीण होने के नाते मैंने ना कोई खबर प्रकाशित किया और आंगनबाड़ी केंद्र पर भी नहीं गए। बावजूद इसके मेरे उपर ग़लत ढंग से मुकदमा करवाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर से नाराज़ बदले की भावना से मेरे उपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पीड़ित पत्रकार ने डीएसपी से जांचकर विधिसम्मत उचित कार्रवाई करने के साथ मुकदमा से बरी करने की मांग की है।

Begusarai Locals

🎯दी बधाई: बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को भेंट किया मां कात्यायनी का प्रतीक चिन्ह 

🎯बेगूसराय में भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail