निर्णय: 6 अप्रैल को धूमधाम से पार्टी की स्थापना दिवस मनाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

➡️गांव-मोहल्ला चलो अभियान में 8 घंटा क्षेत्र भ्रमण का भी मिला टास्क
➡️विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता की मौजूदगी में जिला कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
समाचार विचार/बेगूसरायभारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी के चिरंजीवी यात्रा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और मिठाई बांटे जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा अपने घरों पर फहराएंगे। पूरे बेगूसराय में सभी सांगठनिक मंडलों,बूथों एवं विधानसभाओं में पार्टी की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश की ओर से बैठक लेने के लिए आए हुए विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर पार्टी की स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 और 9 अप्रैल को पार्टी बिहार के 243 विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करेगी। बेगूसराय में भी सभी सातों विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भी सभी कार्यकर्ता पूरे जोश से पार्टी की स्थापना दिवस में शामिल होंगे। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को #BJP4VIKIKSIT BHARAT के साथ सोशल मीडिया पर सभी भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय कार्यकर्ता पोस्ट भी करेंगे।

भाजपा

गांव-मोहल्ला चलो अभियान में 8 घंटा क्षेत्र भ्रमण का भी मिला टास्क
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि 10,11 और 12 अप्रैल को गांव, बस्ती और मोहल्ला चलो अभियान के तहत मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता गांव मोहल्ला चलो अभियान में शामिल होंगे। प्रत्येक दिन कम से कम 8 घंटे के कार्यक्रम में सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

भाजपा

इनलोगों की मौजूदगी में हुआ बैठक का आयोजन
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री राकेश पांडे ने किया। इस मौके पर लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पु, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय वीरेश, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, राकेश कुमार मुन्ना, सुनील जायसवाल, सुनील कुमार मुन्ना, पुष्पा राम, बेबी रजक, जिला महामंत्री रामप्रवेश सहनी, कुंदन भारती, राकेश पांडेय, जिला मंत्री शिल्पी चौरसिया, पुष्पा चौधरी, आलोक कुमार बंटी, मुकेश रॉय, राजेश गुड्डु, सुमन चौधरी एवं सभी 42 मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए।

Begusarai Locals

🎯शुभारंभ: सड़कों के कायाकल्प से स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत
🎯सहरसा से बेगूसराय के लिए निकली युवती के साथ गैंगरेप

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail