🎯करिकुलर एक्टिविटीज के तहत बेगूसराय संग्रहालय पहुंचे बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के छात्र छात्राएं
🎯संग्रहालय में विद्यमान पुरावशेष और कलाकृतियों को देखकर रोमांचित हुए बच्चे
समाचार विचार/बेगूसराय: लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के अंतर्गत ज्ञानवर्धन हेतु संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह एवं जीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय संग्रहालय परिभ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रोफेसर अनिल कुमार के सहयोग से संग्रहालय में विद्यमान पुरावशेष एवं कलाकृति के बारे में एक-एक पहलुओं को विस्तार से समझाया गया। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित हुए कहा कि संग्रहालय वे इमारतें हैं जिनमें हम कलात्मक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक और वैज्ञानिक रुचि की कई चीजें देखते हैं। यह ज्ञान का एक बड़ा स्रोत है। यह न केवल हमें ज्ञान देता है बल्कि हमें हमारे देश के इतिहास, संस्कृति, सभ्यता, धर्म, कला, वास्तुकला से भी परिचित कराता है। इन सभी चीज़ों के ज़रिए हम जान सकते हैं कि प्राचीन काल के लोग कैसे रहते थे, क्या इस्तेमाल करते थे और क्या-क्या चीज़ें बनाते थे। इसलिए संग्रहालयों को इतिहास का भंडार भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी बेगूसराय जिले के कम ही लोगों को पता है कि बेगूसराय में संग्रहालय भी है। अतः तमाम जिले वासियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की जिला मुख्यालय में स्थित बेगूसराय संग्रहालय भ्रमण करने के लिए एक बार जरूर आवें।
संग्रहालय में विद्यमान पुरावशेष और कलाकृतियों को देखकर रोमांचित हुए बच्चे
संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र और जीडी कॉलेज के प्राचीन एंसिएंट हिस्ट्री के प्राध्यापक अनिल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव का विकास प्रौद्योगिकी विकास की कहानी है और संग्रहालय उस तकनीक का संग्रह स्थल है। संग्रहालय में विद्यमान पुरावशेष और कलाकृतियों को देखकर बच्चे काफी रोमांचित हुए और उनका ज्ञानवर्धन भी हुआ।संग्रहालय के क्यूरेटर शिव कुमार मिश्रा एवं हेड क्लर्क अमिताभ कुमार मिश्रा, सहकर्मी राजीव कुमार, रामप्रीत, इंद्रकला देवी, चंद्रदेव ठाकुर, सुरेश चौरसिया आदि लोगों का भी सहयोग रहा। इस परिभ्रमण कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षक प्रथम परमार, खुशी, सक्षम, प्रेम, चंदन सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं यूजर्स: बेगूसराय भाजपा का कौन है ये बंदर और बैताल
🎯सड़क हादसे में चालक की मौत से मचा कोहराम
Author: समाचार विचार
Post Views: 322