Samachar Vichar

उग्र प्रदर्शन: साल की अंतिम सुबह भाकपा ने प्रधानमंत्री मोदी को दी मुखाग्नि

उग्र प्रदर्शन

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: प्रखंड परिसर के प्रागंण में विशेष राज्य का दर्जा देने सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के सवाल पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुरकमाल के द्वारा साल के अंतिम दिन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य कॉ. प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि बिहार के बंटवारे के बाद बिहार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाने की वजह से बिहार सरकार और यहां की जनता के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है परन्तु केन्द्र में भाजपा की सरकार होने के कारण बिहार के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अतः हमारी मांग है कि अविलंब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना सुनिश्चित किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सभापति के द्वारा ज्वलंत समस्याओं के सवाल को उठाने पर सांसदो को निलम्बित करना लोकतंत्र की हत्या है। हमारी मांग है कि सासंदो का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के द्वारा आसन पर पदासीन होकर जाट समुदाय का अपने को कहना, खुल्लम खुल्ला संवैधानिक पद की गरिमा का उल्लंघन है तथा यह कृत्य जातिगत जहर बोने जैसा है। जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है। उन्होंने आक्रोशपूर्ण स्वर में कहा कि भारत देश के लिए कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाली जाट समुदाय की बेटी और बहन साक्षी मलिक के साथ भारत सरकार के मंत्री बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा किये गए यौन शोषण पर महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय को जाट समुदाय की याद क्यों नहीं आई।

पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है केंद्र सरकार
जनसमूह को संबोधित करते हुए भाकपा के सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति के द्वारा मिमिक्री करने वाले के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सांसदों की निंदा की गई लेकिन वे भूल गए कि मणिपुर में दो महिलाओं को सरेआम नंगा घुमाया गया था, तब महामहिम के मुंह में दही क्यों जमा हुआ था। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के द्वारा साढ़े चार सौ रूपए में सिलेंडर देने की बात कही गई थी। हमारी मांग है कि देश के अन्य राज्यों में भी प्रधानमंत्री के द्वारा इतने रुपये में ही सिलेंडर दिया जाए, अन्यथा यह अन्य आधारहीन घोषणाओं के साथ सिर्फ जुमला ही साबित होगी। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिशाहीन और यथार्थ से कोसों दूर बताते हुए कहा कि देश के किसान और मजदूरों की स्थिति दयनीय बन चुकी है। बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह बाए हुए है और यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर लगातार जनता के हितों का हनन कर रही है।
उग्र प्रदर्शन: साल की अंतिम सुबह भाकपा ने प्रधानमंत्री मोदी को दी मुखाग्नि

जनसमूह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
महिला समाज की जिला सचिव सह पंचवीर पंचायत की पूर्व मुखिया ललिता कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो रहा है। हमारी मांग है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी इस अवसर पर गैस सिलेंडर का दाम 500 करेंगे। पेट्रोल की कीमत ₹50 प्रति लीटर होनी चाहिए। डीजल की दर ₹35 लीटर होना चाहिए। खाद, बीज, कपड़ा, दवाई तथा उपभोक्ता वस्तुओं का दाम अगर 22 जनवरी को कम होगा तभी हम समझेंगे कि हिंदुओं के पक्ष में यह उद्घाटन सफल हुआ नहीं तो यह जुमला ही साबित होगा। अन्य वक्ताओं ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान रामकुमार सिंह, गणेश चौधरी, गोपाल पोद्दार, केदार महतो, सरफराज आलम, प्रभाकर सिंह, राजेश कुमार सुमन, मोहम्मद नौशाद, राम प्रसन्न राय, पुष्प कुमार पंचायत समिति सदस्य, रतन कुमार पासवान, मोहम्मद रियाउल हक, गोपाल पटेल, चंदेश्वरी महतो, अशोक ठाकुर, रणवीर आनंद, अजीत कुमार, सकलदेव चौधरी, पुतुल देवी, सरिता देवी, श्यामा देवी, राखी देवी, मीना देवी, अमोला देवी, मनोज पासवान, सरोजनी देवी, अनीता देवी, शोभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सदन में उठाई श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

 

Exit mobile version