सहूलियत: रोगी हित धारक मंच ने बरौनी पीएचसी में लगाया विशेष शिविर

➡️सौ से अधिक दिव्यांगजनों के नि:शक्तता की हुई जांच
➡️शेष बचे दिव्यांगों के लिए पुनः होगा शिविर का आयोजन
समाचार विचार/बेगूसराय: रोगी हित धारक मंच के बैनर तले गुरुवार को पीएचसी बरौनी परिसर में दिव्यांगजनों के लिए तय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन से दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत मिली। शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगजन अपना विकलांगता प्रमाण पत्र एवं यूडी आईडी बनाने को लेकर उपस्थित हुए। मौके पर केंद्र पर एडवोकेशी रिसर्च के प्रोजेक्ट एसोसिएट आशुतोष कुमार ने सभी लाभुक के कागजात की प्राथमिक जांच करने के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार एवं जिला मुख्यालय से आए चिकित्सकों के पास भेजा, जिससे उनके प्रमाण पत्र को लेकर चिकित्सीय जांच किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है।

सहूलियत

शेष बचे दिव्यांगों के लिए पुनः होगा शिविर का आयोजन
शिविर को लेकर बरौनी पीएचसी के अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि लोगों ने ऑनलाइन एप्लीकेशन कर रखा था। उन्हें फोन कर शिविर में आने की सूचना दी गई, जिसकी वजह से सौ से ज्यादा दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि लगातार लोगों को फोन किए जाने की वजह से उपस्थिति काफी अच्छी रही है। शेष जो बच जाएंगे, उनके लिए पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साइंस फॉर सोसियो इकॉनामिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा एवं माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, पीएचसी के डाटा ऑपरेटर भूषण शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया है।
Begusarai Locals
🎯मिली सफलता: पुलिस के हत्थे चढ़ा छोटे भाई को गोली मारने वाला बड़ा भाई आलोक
🎯आजादी के बाद से आज तक एक अदद पुल के लिए तरस रही है पचास हजार की आबादी

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!