दावा: बिहार सरकार के खिलाफ प्रभावशाली और ऐतिहासिक होगी जनसुराज की रैली

जनसुराज
➡️मटिहानी से पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
➡️11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित है जनसुराज की विशाल रैली

समाचार विचार/मटिहानी/बेगूसराय: प्रशांत किशोर के जनसुराज के संभावित प्रत्याशी और जिले के नामचीन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन सुराज रैली में मटिहानी क्षेत्र से हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह रैली बिहार सरकार के खिलाफ एक प्रभावशाली और ऐतिहासिक आंदोलन होगा, जिसके माध्यम से प्रशांत किशोर के नेतृत्व में राज्य की व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह रैली केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि बिहार में व्यापक सुधार की मांग को लेकर जनता की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोरी जैसे मुद्दों को उठाने के लिए यह रैली महत्वपूर्ण होगी।

जनसुराज

राज्य की राजनीति को एक निर्णायक दिशा देगी यह रैली
डॉ. रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा प्रशासन से त्रस्त हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया कि वे बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें।  प्रशांत किशोर के नेतृत्व में यह आंदोलन पूरी तरह जनता की भागीदारी से संचालित हो रहा है और इसका उद्देश्य बिहार को एक बेहतर शासन व्यवस्था देना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और राज्य की राजनीति में एक नई दिशा तय करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज अनुमंडल संयोजक अम्बरीष जी, अनुमंडल उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, नवनीत कुमार, बबलू कुमार, मो. हैदर अली इत्यादि मौजूद थे।

जनसुराज

इन मुख्य मुद्दे को लेकर हो रहा है रैली का आयोजन
पेपर लीक और भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ, बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ, बढ़ते अपराध के खिलाफ, राजनीतिक परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ, भूमि सर्वेक्षण और स्मार्ट मीटर में भ्रष्टाचार के खिलाफ, भ्रष्टाचार और अफसरशाही के खिलाफ, शराबबंदी से हो रहे नुकसान के खिलाफ, किसानों के आय नहीं बढ़ने के खिलाफ जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail