➡️कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
➡️एक एक चोरों पर नकेल कसने तक जारी रहेगा विशेष छापेमारी अभियान
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: क्षेत्र में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों के खिलाफ एनबीपीडीसीएल की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार सिंह ने सोमवार को छापेमारी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चार लोगों को विद्युत ऊर्जा के अवैध उपभोग करते हुए चिन्हित किया है, जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। श्री सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया है। सोमवार को हुई इस कार्रवाई में सारणी पुरुष शत्रुध्न भारती और मानव बल राजदेव पासवान उपस्थित थे।
एक एक चोरों पर नकेल कसने तक जारी रहेगा छापेमारी अभियान
कनीय अभियंता श्री सिंह ने बताया कि जब छापेमारी दल समय 12:15 बजे दोपहर में प्रभाकर कुमार, पिताः शिव शंकर सिंह, वार्ड नं0 07 ग्रामः-समस्तीपुर, साहेबपुर कमाल घरेलु परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके द्वारा विद्वत संबंध सं० 117304790682 के विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपभोग कर रहे हैं। इनके ऐसा करने से एनबीपीडीसीएल को कुल दण्डात्मक राशि 8923.00 (आठ हजार नौ सौ तेईस रूपये) कि राजस्व की क्षति हुई है। इनका आंकलित भार 243 वाट का पाया गया है। पुनः जब छापेमारी दल समय 12:55 बजे दोपहर में सुबोध कुमार सिंह, पिताः- लाल बाबु सिंह, वार्ड नं० 03, ग्रामः समस्तीपुर, साहेबपुर कमाल घरेलु परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके द्वारा विद्युत संबंध सं० 117308161899 के विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपभोग करते हुए पाये गये, इनके ऐसा करने से एनबीपीडीसीएल को कुल दण्डात्मक राशि 8258.00 (आठ हजार दो सौ अंठावन रूपये) कि राजस्व कि क्षति हुई है। इनका आंकलित भार 225 वाट का पाया गया है। पुनः जब छापेमारी दल समय 01:05 बजे दोपहर में कमलधनी सिंह, वार्ड नं0 03, ग्रामः समस्तीपुर, साहेबपुर कमाल के घरेलु परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके भतीजा अजय कुमार सिंह, पिताः- रामपदारथ सिंह के द्वारा विद्युत उर्जा का उपभोग किया जा रहा था। जिसका उपभोक्ता सं० 11730008691 है। अजय कुमार सिंह के द्वारा विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपभोग करते हुए पाये गये, इनके ऐसा करने से एनबीपीडीसीएल को कुल (बकाया राशि दण्डात्मक राशि ) (11525.00+21747.00) = 33272.00 (तेतीस हजार दो सौ बहत्तर रूपये) कि राजस्व कि क्षति हुई है। इनका आंकलित भार 590 वाट का पाया गया है। पुनः जब छापेमारी दल समय 01:15 बजे दोपहर में राजकिशोर सिंह, पिताः- किसनदेव सिंह, वार्ड नं0 03, ग्रामः- समस्तीपुर, साहेबपुर कमाल के परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके द्वारा विद्युत संबंध सं० 11730009881 के विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा का अवैध रूप से उपभोग करते हुए पाये गये, इनके ऐसा करने से एनबीपीडीसीएल को कुल (बकाया राशि दण्डात्मक राशि) (330.00+76074. 00) = 76404.00 (छिहत्तर हजार चार सौ चार रूपये) की राजस्व कि क्षति हुई है। इनका आंकलित भार 2068 वाट का पाया गया है। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त सभी वर्णित राशि में कम्पांउणडिंग राशि सम्मिलित नहीं है। कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन को आवेदन देकर उपरोक्त दोषी व्यक्तियों पर विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कानुनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ताकि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई कि जा सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक एक विद्युत ऊर्जा चोर को चिन्हित करने तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Begusarai Locals
🎯शोक का शुक्रवार: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति की मौत
🎯बेगूसराय में लूटपाट का विरोध करने पर सीने में उतार दी गोली

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,137