
➡️पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा ने साबिया खातून की निर्मम हत्या से आक्रोशित होकर निकाला विशाल कैंडल मार्च
➡️हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रति शिथिलता बरत रही पुलिस पर लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार “पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा” के द्वारा पंचवीर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला सबिया खातून की निर्मम हत्या के विरोध में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं, समाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महिला के साथ हुई बर्बरता और अमानवीय कृत्य से आक्रोशित पंचवीर सहित अन्य गांव के सैंकड़ों निवासियों ने हाथों में मोमबत्ती और कार्ड बोर्ड लेकर पंचवीर ईदगाह से मार्च निकाल कर रामधुनी चौक और फिर वहां से पुरे पंचवीर बाजार का भ्रमण करते हुए कब्रिस्तान के पास पहुंच कर समाप्त किया।
साहेबपुरकमाल पुलिस के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। लोगों ने साहेबपुर कमाल पुलिस हाय, हाय तथा मुर्दाबाद के नारे और हत्यारे को फांसी दो का नारा लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। पुलिस विरोधी नारे एवं हत्यारे को फांसी दो के नारे से पुरा पंचवीर बाजार गुंज उठा। इस मार्च के कब्रिस्तान के पास पहुंच कर समाप्त होने से पहले जुलूस में शामिल लोगों ने मांग करते हुए पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर त्वरित विचारण के माध्यम से सजा दिलाए। विदित हो कि इस कांड में कुल छ: आरोपी हैं, जिसमें पुलिस ने सिर्फ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि इस कांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार है और पुलिस काफी शिथिलता बरत रही है, जो काफी दुखद और निंदनीय है।
हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रति शिथिलता बरत रही पुलिस पर लोगों ने जमकर निकाली भड़ास
ज्ञात हो कि मृत सबिया खातून की हत्या काफी निर्मम तरीके से किया गया था। अपराधियों ने बायां हाथ और पैर दोनो तोड़ दिया था। फिर वृद्ध महिला के प्राईवेट पार्ट्स में पाईप डाल दिया और फिर गला दाब कर हत्या कर दिया। इस अपराधिक वारदात से पुरे क्षेत्र में गम और गुस्सा है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। इस मौके पर साहेबपुरकमाल के विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध ऊर्फ ललन यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता अमर कुमार सिंह, भगत सिंह युथ फाउंडेशन के निदेशक शाहिद इकबाल अतहर, डॉक्टर मुस्तफा, अध्यक्ष मो० हसन, रविकान्त सिंह, सा०कमाल पश्चिम के सरपंच दुर्रेज बदर पिंकू, पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सुमन, जनसुराज नेता नीलकमल निशांत, मो० आजम, मौलाना मोअज्जम, पूर्व मुखिया ललिता देवी, मो० जहाॅगीर, मो० नाजिस, मो० नाजिम, मो० माजिद, जदयू नेता फातमा खातुन, अरबाज अंसारी, अनस भारती, कारी महबूब आलम, वाहिद हुसैन, चौधरी शादाब पिन्टू,हाफिज़ मो० नुरूल्लाह, मो० मुमताज ऊर्फ जुम्मन, मो० सरवर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Begusarai Locals
जहां चाह-वहां राह: टैक्स कंसल्टेंट की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान
रील बनाने के चक्कर में गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, दो लापता
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 5,299