🎯घर को बना रखा था विदेशी शराब के अवैध कारोबार का अड्डा
🎯पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार होने में सफल रहा धंधेबाज
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार के द्वारा शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध छेड़े गए अभियान ने अब रंग लाना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने मुखबिरों का ऐसा तंत्र विकसित कर लिया है कि अब घर के चहारदीवारी के भीतर खुद को सुरक्षित समझने वाले शराब के कारोबारी पुलिस के जाल में आसानी से फंसते जा रहे हैं। यहां तक कि गंगा किनारे बिछाए गए बोल्डर में छिपाकर रखे गए देसी विदेशी शराब को भी पुलिस आसानी से बरामद कर रही है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं, विभिन्न चौक चौराहों पर शाम के ढलते ही पुलिस के द्वारा दोपहिया और चारपहिया वाहनों की हो रही लगातार चेकिंग से भी असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ देखा जा रहा है। इसी क्रम में प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फूलमलिक गांव से करीब 8.25 लीटर विदेशी बरामद करने में सफलता पाई है।
पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार होने में सफल रहा धंधेबाज
प्रशिक्षु डीएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि फूलमलिक गांव के फुलेना यादव का पुत्र सन्नी कुमार शराब का अवैध कारोबार करता है। वह अपने आवासीय परिसर में ही विदेशी शराब का भंडारण कर के रखता था। वह मुख्य रूप से होम डिलीवरी करता था। उसके ग्राहक उससे मोबाइल पर शराब की उपलब्धता की जानकारी लेकर उसे डिलीवरी प्वाइंट पर आने को कहते थे। धंधेबाज सन्नी ग्राहकों के द्वारा बताए गए स्थल पर बेखौफ होकर शराब की डिलीवरी किया करता था। इसी बीच प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु को उसकी गतिविधि की जानकारी मिली तो उन्होंने दल बल के साथ उसके आवासीय परिसर में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज सन्नी तो घर छोड़कर फरार हो गया लेकिन उसके आवासीय परिसर से पुलिस ने इंपीरियल ब्लू का 8.25 लीटर शराब को बरामद करने में सफलता पाई। डीएसपी हिमांशु ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास शराब के अवैध कारोबार की कोई भी सूचना हो तो वे गुप्त रूप से उन्हें दें। सूचनाकर्ता का नाम बिलकुल गोपनीय रखा जाएगा और शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Begusarai Locals
🎯आज रात पूर्णतः ठप रहेगा सिमरिया पुल का परिचालन
🎯न जाने फिर कब मिलेंगे: बेगूसराय आईएमए ने डीएम रोशन कुशवाहा को दी भावभीनी विदाई
Author: समाचार विचार
Post Views: 3,126