Samachar Vichar

मारी बाजी: जूनियर लगोरी स्टेट चैंपियनशिप की विजेता बनी बेगूसराय की टीम

➡️रोमांचक मुकाबले में वैशाली की टीम को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
➡️बेगूसराय के प्रिंस कुमार “भोला” बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
समाचार विचार/बेगूसरायलगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा विकास विद्यालय डुमरी के मैदान में आयोजित प्रथम बिहार राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (बालक अंडर-19) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने वैशाली को बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में दो – शून्य से हराकर चैंपियन बनने का खिताब प्राप्त किया।बेगूसराय के कप्तान प्रिंस कुमार “भोला” के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल में लगोरी ब्रेक, हिट और लगोरी खड़ा करने जैसे तीनों विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वैशाली टीम को पीछे छोड़ दिया। वैशाली टीम की ओर से कप्तान निशांत कुमार और शिवांक कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत नहीं दिला पाए।
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया फाइनल मुकाबले का उदघाटन
इससे पहले फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, स्थानीय नगर पार्षद पूजा देवी, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आजाद, सचिव रणधीर कुमार, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, सचिव वागीश आनंद, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार और ललिता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री ने कहा कि खेलों से युवाओं के भविष्य संवर रहे है। अब खेल में शोहरत के साथ-साथ दौलत भी युवा कमा रहे हैं। भारत सरकार के साथ बिहार सरकार की डबल इंजन सरकार खेलों में भी “मेडल लाओ नौकरी पाओ” स्कीम लाकर युवा और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है, इससे खेलों में युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रत्येक प्रमंडल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,जिले में खेल भवन,प्रत्येक पंचायत में मैदान का निर्माण और क्लब की स्थापना कर बिहार सरकार खेलों को गति दे रही है।
लगोरी खेल का नेतृत्व कर रही है बेगूसराय की धरती
विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि बेगूसराय की धरती लगोरी खेल का नेतृत्व कर रही है। यहां से देश के सबसे प्राचीन और लोकप्रिय लगोरी खेल का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में इस खेल में बेगूसराय से भी सैकड़ो खिलाड़ी निकाल कर आगे बढ़ेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है। सफल आयोजन हेतु बेगूसराय जिला लगोरी संघ बधाई के पात्र हैं। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन ने कहा कि खेल आपस में लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास भी करती है। आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी खेलों को प्राथमिकता दी गई है। इससे आने वाले समय में खेल के माध्यम से युवाओं के बीच एक अलग क्रांति का सूत्रपात होगा।

खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पौधे से बेगूसराय जिला लगोरी संघ के सचिव वागीश आनंद, ललन प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव ललिता कुमारी ने किया। मंच का संचालन बेगूसराय जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आजाद ने किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने नालंदा को जबकि वैशाली ने पटना को हारकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रथम जूनियर लगोरी बालिका स्टेट प्रतियोगिता की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बेगूसराय के प्रिंस कुमार “भोला” को चुना गया। बेस्ट ब्रेकर नालंदा के आदित्य कुमार जबकि बेस्ट हीटर वैशाली के खिलाड़ी निशांत कुमार बने। टूर्नामेंट की विजेता बेगूसराय टीम, उपविजेता वैशाली टीम, द्वितीय उपविजेता नालंदा एवं पटना,बेस्ट अनुशासित टीम मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Begusarai Locals
जगा भरोसा: यूपी पुलिस के स्टाइल में बेगूसराय पुलिस ने अभियुक्त के घर को जेसीबी से किया ध्वस्त
बेगूसराय में 9 धुर जमीन के लिए बिक गई 10 बीघा जमीन, 54 साल बाद आया फैसला

To Join Our WhatsApp Channel Click here

Exit mobile version