➡️दिवंगत शिक्षाविद विष्णुदेव मालाकार की स्मृति में वितरित की गई पाठ्य सामग्री
➡️साफ सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को दिया गया स्वच्छता का संदेश
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: बखरी विकास क्लब की बहुआयामी कार्यक्रम “पढ़ेगा बखरी, बढ़ेगा बखरी” के तहत नगर के मक्खाचक व वार्ड संख्या 22 के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्यारंभ करने वाले सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षाविद स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार जी के स्मृति में उनके ज्येष्ठ पुत्र शिक्षक कौशल किशोर क्रांति के द्वारा प्रदत स्लेट, कॉपी, पेंसिल, किताब और कलम को बच्चों को देते हुए भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री व पूर्व नगर पर्षद एवं संस्था के संरक्षक नीरज नवीन ने कहा कि शिक्षित समाज, स्वस्थ नागरिक, स्वच्छ पर्यावरण के अपने संकल्प के साथ बखरी विकास क्लब शिक्षित समाज के निर्माण के लिए लगातार 6 वर्षों से नौनिहालों के बीच “पढ़ेगा बखरी, बढ़ेगा बखरी” कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है क्योंकि शिक्षा जीवन का वह मूल आधार है जिसके बल पर यश, वैभव, धन, संपदा व सुफल जीवन संभव है, जो बखरी नगर के विकास में सहभागी होगा।
साफ सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को दिया गया स्वच्छता का संदेश
मौके पर मौजूद नगर पार्षद व संस्था के सदस्य समीर श्रवण ने कहा कि विद्या सिर्फ हमें ज्ञान ही नहीं देती बल्कि हमें एक संस्कारी व्यक्ति बना एक बेहतर नागरिक रूप में प्रतिष्ठित करती है। इसलिए वर्तमान समय में भटकते युवाओं को नशीली वस्तुओं व गलत कार्यों से दूर होकर राष्ट्रसेवा को समर्पित बखरी विकास क्लब से जुड़ सुंदर बखरी की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करना चाहिए। गांधी-शास्त्री जयंती पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत संस्था के सदस्यों ने मक्खाचक एवं वार्ड 22 में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
इनलोगों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक ने किया जबकि कार्यक्रम का संयोजन सचिव गौरव टिवड़ेवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर उपाध्यक्ष पंकज केसरी, श्रवन कुमार साहु एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में बच्चे व समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Begusarai Locals
➡️अपील: गांधी जी और शास्त्री जी के सपनों के भारत के निर्माण में जुट जाएं जनप्रतिनिधि
➡️तंत्र साधना का प्रमुख स्थल है बेगूसराय का बखरी
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,081