Samachar Vichar

हमला: देर रात हथियारबंद बदमाशों ने साहेबपुरकमाल के निजी विद्यालय में मचाया उत्पात

हमला

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: अभी से कुछ घंटों पूर्व लगभग डेढ़ बजे रात में हथियारबंद बदमाशों ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में हमला बोलकर जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने न केवल विद्यालय के मुख्य द्वार में बाहर से ताला जड़ दिया बल्कि जेसीबी के द्वारा प्रवेश द्वार पर ईंट का ढ़ेर लगा दिया। देर रात को विद्यालय कैंपस में हो रहे शोरगुल की आवाज सुनकर जब विद्यालय के प्राचार्य ने इसका प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें खदेड़ दिया। आस पास के लोगों की नींद तब खुली, जब विद्यालय के आवासीय कैंपस में कैद लगभग चालीस बच्चों ने प्रिंसिपल को जान बचाकर भागता देख जोर शोर से चिल्लाने लगे।

स्थानीय संवाददाता ने देर रात एसपी को दूरभाष पर दी घटना की जानकारी तो स्पॉट पर पहुंची पुलिस

देर रात बदमाशों के चंगुल से जान बचाकर भागे  बदहवास प्राचार्य ने ग्रामीण स्थानीय संवाददाता के आवास पर पहुंचकर उन्हें घटना की जानकारी दी। संवाददाता ने तत्क्षण इसकी जानकारी एसपी मनीष को दी और उनसे त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। तदुपरांत थानाध्यक्ष दीपक कुमार को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद एक पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय परिसर में दहशत के साए में कैद हैं चालीस आवासीय बच्चे

पुलिसकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचते ही सारे बदमाश मौके पर जेसीबी को छोड़कर भाग खड़े हुए। मौजूदा स्थिति यह है कि मुख्य द्वार पर ईंट का ढ़ेर और ताला जड़ा रहने की वजह से विद्यालय परिसर के लगभग चालीस आवासीय बच्चे दहशत के साए में कैद होकर रह गए हैं। पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित को थाना पहुंचकर आवेदन देने का निर्देश दिया है।

आज वार्षिक परीक्षा से वंचित हो जाएंगे लगभग एक हजार बच्चे

दरअसल विद्यालय में वर्ग नर्सरी से अष्टम तक की वार्षिक परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों की संख्या लगभग आठ सौ के करीब है। पीड़ित प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार में ताला जड़े रहने की वजह से छात्र छात्राओं का विद्यालय परिसर में प्रवेश करना नामुमकिन है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय में जड़े ताले को खुलवाकर बच्चों को प्रवेश कराया जाए। इस घटना के बाद स्थानीय अभिभावकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है और समाचार प्रेषण तक ग्रामीणों और अभिभावकों की भारी भीड़ जमा है।

🎯आशंका: क्या केके पाठक की आंखों में धूल झोंकने में सफल हो पाएगा बेगूसराय का यह नटवरलाल शिक्षक

🎯आपराधिक कृत्य है बच्चों के मौलिक अधिकार शिक्षा का हनन

Exit mobile version