➡️यूजर्स की शिकायत पर साहेबपुरकमाल पुलिस ने ख़रहट स्थित आवास से वीडियो क्रिएटर को दबोचा
➡️फूहड़ कॉमेडी वीडियो बनाता है पांच लाख से अधिक फॉलोवर्स वाला रतन उर्फ गब्बर
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बेगूसराय में अब पुलिस का इकबाल साफ खत्म होता दिख रहा है। अब सोशल मीडिया पर हथियार और शराब का खुला प्रदर्शन कर असामाजिक तत्व पुलिस को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं। “जेल होई, फेर बेल होई” पंक्ति पर शत प्रतिशत खरे उतरने वाले आज के दिग्भ्रमित युवाओं के जेहन में पुलिस प्रशासन का रत्ती भर भी खौफ नहीं रह गया है। गौरतलब हो कि बिहार मद्य निषेध कानून के तहत न केवल शराब की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध है, बल्कि इनके चित्र का सार्वजनिक प्रदर्शन भी दंडनीय अपराध है। बावजूद, सोशल मीडिया पर खुलेआम दारू की बोतलों का प्रदर्शन बेहिचक जारी है। प्राप्त शिकायत के आलोक में पुलिस भले ही कार्रवाई का दिखावा करती हो, लेकिन सरजमीं पर ऐसे तत्वों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है।
युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर “रॉयल स्टैग” की बोतल का प्रदर्शन
कुछ ऐसा ही मामला साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के ख़रहट गांव से सामने आया है, जहां एक युवक को रॉयल स्टैग की बोतल का सार्वजनिक प्रदर्शन महंगा पड़ गया। पुलिस ने ख़रहट निवासी उक्त युवक को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिला पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस की छापेमारी की भनक मिलते ही उक्त युवक शराब की बोतल को कूड़ा में फेंकने की जुगत में लगा था लेकिन पुलिस ने उसे ऐन मौके पर ही धर दबोचा।
यूजर्स की शिकायत पर साहेबपुरकमाल पुलिस ने ख़रहट स्थित आवास से वीडियो क्रिएटर को दबोचा
दरअसल, ख़रहट निवासी रामउदित यादव का पुत्र रतन कुमार उर्फ गब्बर ने अपने फेसबुक पेज पर रॉयल स्टैग की शराब की बोतल के साथ खुद की तस्वीर डाल कर जश्न मनाने के क्षण को पोस्ट किया था। इससे पहले भी वह अपने पेज पर ताड़ी पीने और पिलाने का वीडियो भी डाला था। उसकी हरकत से असहज होकर एक फेसबुक यूजर ने बिहार और बेगूसराय पुलिस को मेंशन कर उसके कुकृत्य पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी आलोक में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस ने गुरुवार को रतन उर्फ गब्बर को उसके आवासीय परिसर से शराब की बोतल के साथ धर दबोचा।
फूहड़ कॉमेडी वीडियो बनाता है पांच लाख से अधिक फॉलोवर्स वाला रतन उर्फ गब्बर
सोशल मीडिया के दुष्परिणामों का सबसे बड़ा उदाहरण रतन उर्फ गब्बर जैसा शख्स है। वह अपने फेसबुक पेज पर फूहड़ कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड किया करता था। उसकी फूहड़ता के दीवानों या सोशल मीडिया की भाषा में यूं कहिए कि उसके पांच लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। गब्बर इज बैक और बैक गब्बर नामक फेसबुक पेज से विशुद्ध ठेठी लहजे में बनाए गए उसके वीडियो पर हो रहे व्यूज की बरसात ने उसके आचरण को मनमतंग बना दिया था और वह लोक लाज की परवाह किए बगैर उल जलूल वीडियो को अपलोड किया करता था।
हाल में ही उसकी पत्नी को मिली है सरकारी नर्स की जॉब
रतन उर्फ गब्बर की पत्नी को हाल ही में सरकारी नर्स की जॉब मिली है। इसी खुशी में वह भूल गया कि वह बिहार में है और फेसबुक पर शराब के साथ मौज मस्ती करने की तस्वीर डालना उसे महंगा पड़ सकता है। हालांकि, वह इसके पहले भी कई दफे शराब के साथ खुद की तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल रखा है। लेकिन, उसकी हरकत से परेशान एक यूजर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Begusarai Locals
🎯काम की खबर: ब्राउनफील्ड परियोजना से कम होगा बेगूसराय जिले में एनएच 31 पर का दवाब
🎯बरौनी कानपुर पाइपलाइन को बचाने के लिए सीपीआई ने किया आंदोलन का ऐलान
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
