➡️बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने निदेशक अरविंद कुमार का किया हार्दिक स्वागत
➡️यूनिट की कमीशनिंग, स्टार्ट-अप और संचालन को सुचारू और सुरक्षित रखने के दिए टिप्स
समाचार विचार/बरौनी/बेगूसराय: निदेशक (रिफाइनरी) अरविंद कुमार ने गुरुवार को बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया। बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, सत्य प्रकाश और मुख्य महाप्रबंधकों ने रिफाइनरी टाउनशिप स्थित ‘दिनकर’ गेस्ट हाउस में उनका हार्दिक स्वागत किया। वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपने आगमन के दौरान, श्री कुमार ने बरौनी रिफाइनरी, ईआरपीएल-बरौनी यूनिट, और विपणन अधिकारियों के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ एक संवादात्मक बैठक की। बैठक के दौरान, रिफाइनरी के प्रदर्शन और बीआर-09 परियोजना के विभिन्न परिचालन परिदृश्यों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने रिफाइनरी के कार्यसंस्कृति में “सुरक्षा प्रथम” दृष्टिकोण अपनाने के महत्व को रेखांकित किया। बैठक के दौरान, श्री कुमार ने बीआर-09 परियोजना के चरणबद्ध कमीशनिंग और यूनिट्स के स्थायी संचालन के लिए बरौनी रिफाइनरी की तकनीकी टीम की तैयारियों की गहन समीक्षा की।
यूनिट की कमीशनिंग, स्टार्ट-अप और संचालन को सुचारू और सुरक्षित रखने के दिए टिप्स
उन्होंने टीम को नवीनतम तकनीकी नवाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को प्राप्त करने, उपलब्ध संसाधनों के इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के महत्व को दोहराया। श्री कुमार ने नए एवीयू-4 यूनिट के डिस्ट्रिब्यूटेड कंट्रोल सिस्टम (डीसीएस) का उद्घाटन किया। यह डीसीएस एक अत्याधुनिक संयंत्र-व्यापी नियंत्रण प्रणाली का हिस्सा है, जिसमें तीन प्रमुख घटक शामिल हैं: संयंत्र संचालन और नियंत्रण के लिए डीसीएस, सुरक्षा इंटरलॉक के लिए आपातकालीन शटडाउन प्रणाली (ईएसडी), और गैस मॉनिटरिंग के लिए गैस डिटेक्शन सिस्टम (जीडीएस)। श्री कुमार को सिस्टम की उन्नत विशेषताओं और अंतर्निहित सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने तकनीकी टीम के सदस्यों से बातचीत कर उन्हे प्रोत्साहित किया, ताकि यूनिट की कमीशनिंग, स्टार्ट-अप, और संचालन सुचारू और सुरक्षित हो सके। श्री कुमार का यह दौरा रिफाइनरी की परिचालन उत्कृष्टता, तकनीकी नवाचार, और सुरक्षा-प्रधान कार्यसंस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः प्रमाणित करता है।
Begusarai Locals
➡️प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर महिला शिक्षिका ने लगाए बेहद संगीन आरोप
➡️जगी उम्मीद: सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी शीतल
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,068