➡️आर्थिक तंगी से कराह रहे किसानों को महंगे दामों पर मिल रहा है खाद और बीज
➡️कार्यालय की बैठकों तक ही सीमित होकर रह गया है डीएम का निर्देश
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: सिर्फ वादों से खुशहाल नहीं बनते हैं किसान बल्कि खेती के समय खाद बीज की सहज और सुलभ उपलब्धता उन्हें खुशहाल बना सकती है। आज भी आर्थिक तंगी से कराह रहे किसान खेती के लिए महंगे दामों पर खाद-बीज खरीदने को मजबूर हैं, इसलिए तो उनका चरम पर है आक्रोश। प्रशासनिक नियंत्रण के अभाव में खासकर खुदरा खाद-बीज विक्रेता बेलगाम हो गए हैं और मनमाने तरीके से ऊंचे कीमतों पर खाद-बीज बेच रहे हैं। उक्त बातें कहते हुए बेबस किसानों की सुधि लेने हेतु भाकपा अंचल परिषद के सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेदकर की पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को बीडीओ रवि सिन्हा से मिलकर महंगे दामों पर बिक रहे खाद-बीज पर अंकुश लगाने की मांग की है। अंचल सचिव के साथ प्रखंड के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आर्थिक तंगी से कराह रहे किसानों को महंगे दामों पर मिल रहा है खाद और बीज
पूर्व प्रमुख ने बीडीओ से मिलने के पहले भाकपा अंचल परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर विमर्श किया। बीडीओ को दिये आवेदन में अंचल सचिव श्री कुमार ने कहा कि किसान पहले से ही कमर तोड़ महंगाई से परेशान हैं। अब रबी फसल के लिए किसान खाद-बीज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खरीदने को लाचार हैं। ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन की जिम्मेवारी है कि बेलगाम खाद बीज विक्रेताओं के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि डीएम साहब के निर्देशों का कोई असर स्थानीय अधिकारियों पर नहीं हो रहा है इसलिए तो क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार द्वारा खाद की अनुदानित मूल्य डीएपी का 1350, पोटाश का 350 रु. और यूरिया का 266.50 रु. निर्धारित है। जबकि दूसरी मांग है कि किसानों को प्रति एकड़ 15 लीटर डीजल अनुदान राशि देना सुनिश्चित हो। बीडीओ ने शीघ्र समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार सुमन, गणेश चौधरी, अनवर आलम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सरफराज, गोपाल पटेल, सौरभ कुमार सिंह, सुमित कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
➡️कन्यादान: सामूहिक विवाह महोत्सव के दौरान वैवाहिक बंधन में बंधे छह जोड़े
Author: समाचार विचार
Post Views: 937