एटक का ऐलान: श्रमिकों के उचित मानदेय हेतु तैयार है आंदोलन की रूपरेखा

➡️जुबली हॉल के खुले मैदान में हर्षोल्लास से बीटीएमयू ने मनाया हीरक जयन्ती समारोह
➡️साठ वर्षों के अनवरत संघर्ष पर गौरवान्वित होकर लिया एकजुट रहने का निर्णय
एटक
समाचार विचार/बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी की मान्यता प्राप्त यूनियन बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन ने काफी हर्षोल्लास के साथ अपना हीरक जयन्ती समारोह, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल के पीछे के खुले मैदान में हजारो लोगो की उपस्थिति में मनाया। इस अवसर पर एटक की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर, एटक की राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी, भाकपा के जिला सचिव अवधेश राय, एटक के प्रदेश अध्यक्ष गजफनर नवाब, प्रदेश महासचिव अजय कुमार, बीटीएमयू के भूतपूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एन पी सिंह, बीटीएमयू के अध्यक्ष रजनीश रंजन, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, उपमहासचिव साइमन मूर्म, संगठन सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, सहायक महासचिव मो अयूब, रमेश कुमार, बीटीएमयू के भूतपूर्व नेता एस एस पासवान, राजनीति सिंह, अरूण कुमार, रामप्रीत सिंह के द्वारा केक काटकर बीटीएमयू के 60 वर्ष के संघर्ष के सफर को मनाया। अतिथियों के द्वारा बीटीएमयू का गीत भी लांच किया गया तथा बीटीएमयू का 60 वर्ष का लोगो भी सार्वजनिक किया गया।
इसे भी पढ़ें
श्रमिकों के उचित मानदेय हेतु तैयार है आंदोलन की रूपरेखा
इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन व वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया जबकि संचालन बीटीएमयू के संगठन सचिव भोगेंद्र कुमार कमल तथा मीडिया प्रभारी वागीश आनंद ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए एटक की राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय नेत्री काॅ. अमरजीत कौर ने कहा कि श्रमिक कड़ी मेहनत करके देश को चलाते हैं,  फिर भी उनके जीवन मे सुकुन नही है। उन्हें, उनके वाजिब अधिकारो से वंचित किया जा रहा है। वेतनभोगी कर्मचारियो के लिए अभी तक आठवां वेतन आयोग का गठन भी नही किया गया है। वही असंगठित श्रमिको की स्थिति बेहद चिन्ताजनक है। उन्होने श्रमिको से आह्वान किया कि अधिकार के लिए संघर्ष करना पडता है। श्रीमती कौर ने कहा कि वर्तमान सरकार को श्रमिको की चिन्ता नही है। यह पब्लिक सेक्टर को बेचने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के उचित मानदेय हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
वक्ताओं ने बीटीएमयू को बताया कर्मचारियों का सच्चा हितैषी
बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि बीटीएमयू, कर्मचारियो की सच्ची हितेषी यूनियन है। कर्मचारीगण के मान – सम्मान, अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करती है फलस्वरूप कर्मचारी भी इस संगठन को अपना स्नेह देते हैं। इस अवसर पर उपरोक्त अतिथियो के अलावा बीटीएमयू के उपाध्यक्ष ललन कुमार, सहदेव साह, अशोक कुमार सिंह, विभाकर कुमार, रंजन कुमार सिंह, डोमन पासवान, राम प्रमोद कुमार राय, रमेश मिश्रा, फूलेना रजक, विनोद चौधरी, सचिव ललन कुमार, संजीत कुमार, दिवाकर कुमार, हरवेन्द्र कुमार, संजय यादव, धर्मेन्द्र कनौजिया, उदय भास्कर, अभय कुमार, सचिन वर्मा, साजिद अख्तर, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार समेत काफी संख्या में कर्मचारी व महिलाओं की उपस्थिति थी।
एटक

Begusarai Locals

➡️बोले सुरेंद्र विवेक: पत्रकारों के कंधों पर है पाठकों के विश्वास को बचाए रखने की जिम्मेवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail