अचीवमेंट एट ए ग्लांस: फजीहत के बावजूद बेगूसराय पुलिस के लिए उत्साहजनक रहा जेठ का महीना

➡️2805.74 लीटर शराब, 955 ग्राम गांजा बरामद और वाहन चेकिंग में 32,75,000 रुपए की हुई जुर्माने की वसूली
➡️121 अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ जेल भेजे गए कुल 820 अभियुक्त
समाचार विचार/बेगूसरायबढ़ते आपराधिक वारदातों के बाद चौतरफा हमलों से घिरी बेगूसराय पुलिस के लिए मई का महीना अचीवमेंट भरा रहा। पुलिस कप्तान मनीष की अगुआई में अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने टीम वर्क का परिचय देते हुए 2805.74 लीटर देशी और विदेशी शराब, 955 ग्राम गांजा बरामद और वाहन चेकिंग में 32,75,000 रुपए जुर्माने की वसूली करने में कामयाब रही। जिला पुलिस कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मई माह में बेगूसराय पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धि से संबंधित विवरणी को सार्वजनिक किया है।
मई महीने में अपराध की ताबड़तोड़ वारदातों ने राष्ट्रीय स्तर पर बटोरी सुर्खियां
ज्ञात हो कि इस महीने में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में हुई अपराध की ताबड़तोड़ वारदातों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी। भाजपा के कद्दावर नेता सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा बलिया डीएसपी नेहा कुमारी और साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन की सार्वजनिक रूप से फजीहत किए जाने का मामला नेशनल ब्रेकिंग बना। इसी बीच बखरी पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवानों की करतूत ने भी बेगूसराय पुलिस की खूब किरकिरी कराई। शराब माफियाओं के साथ पुलिस के जवानों की सांठ गांठ के खुलासे के बाद पुलिस का साख क्षण भर में राख हो गया। इसी कड़ी में बलिया पुलिस के द्वारा सदानंदपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक सह डिजिटल क्रिएटर संतोष राय की गिरफ्तारी के मामले ने तब तुल पकड़ लिया, जब आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया में पुलिस कप्तान मनीष का पुतला दहन कर डाला। कुल मिलाकर, मई महीने में बेगूसराय पुलिस की काफी किरकिरी हुई।

अचीवमेंट

फजीहत के बावजूद बेगूसराय पुलिस के लिए उत्साहजनक रहा जेठ का महीना
अगर मई महीने को उपलब्धि के नजरिए से देखें तो फजीहत के बावजूद बेगूसराय पुलिस के लिए यह महीना उत्साहजनक रहा। इस महीने में बेगूसराय पुलिस 2805.74 लीटर देशी और विदेशी शराब, 955 ग्राम गांजा बरामद और वाहन चेकिंग में 32,75,000 रुपए जुर्माने की वसूली करने में कामयाब रही। इसके अलावा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की कुल संख्या 74, आत्मसमर्पण किये गए अभियुक्तों की कुल संख्या 226, जेल गए अभियुक्तों की कुल संख्या 820  (गिरफ्तारी-749, आत्मसमर्पण-71), हत्या के कांडो में गिरफ्तारी की कुल संख्या 17, हत्या के प्रयास में गिरफ्तारी की कुल संख्या 08, लूट एवं डकैती के कांडों में गिरफ्तारी की कुल संख्या 04, पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तारी की कुल संख्या 08, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी की कुल संख्या 35, SC/ST के कांडों में गिरफ्तारी की कुल संख्या 09, महिला उत्पीड़न में गिरफ्तारी की कुल संख्या 15, वारंट में गिरफ्तारी की कुल संख्या 380, उत्पाद अधिनियम में गिरफ्तारी की कुल संख्या 151, अन्य विविध कांडो में गिरफ्तारी की कुल संख्या 121, जप्त अवैध आग्नेयास्त्र में 23 देसी कट्टा, 2 देसी पिस्टल, 1 मास्केट, 1 बंदूक, 1 रायफल, 188 कारतूस, 428 लीटर देशी शराब 2377.74 लीटर विदेशी शराब, कुर्की का निष्पादन 105, निष्पादित जमानतीय एवं अजमानतीय वारंट की कुल संख्या 1394 और अन्य बरामदगी- टैक्टर-02, स्कॉर्पियों-01, ट्रक-01, टैंकलोरी-01, कार-03, मोटरसाईकिल-09, पिकअप-01, स्कूटी-02, साईकिल-02, मोबाईल-27, नगद-150005 रूपये, चाकू-01, खोखा-08, बिंडोलिया-02, पिलेट-01, मोटर-02, डीजल-40 लीटर, ड्रम-01, पाईप 10 फीट, बैट्री-01, स्ट्रीट लाईट-01, सोलर प्लेट-01, इथेनॉल 25000 लीटर, जरकीन-15 पीस, पेन ड्राईव-01, स्मैक-12 ग्राम एवं एल०३०डी० लाईट-11 पीस शामिल है।

Begusarai Locals

🎯अपराधी पर भारी पड़ी एसटीएफ की चालाकी: पुलिस के हत्थे चढ़ा राकेश हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रॉबिन यादव
🎯फौजी पति के एनिवर्सरी पर नहीं आने से आहत पत्नी ने की आत्महत्या

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!