Samachar Vichar

हादसा: रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

➡️पटना पीएमसीएच से पूर्णिया लौट रहे थे कार सवार तीन लोग
➡️फोरलेन पर दो बजे रात के करीब डंडारी ढ़ाला पर हुई वाहनों की भिड़ंत

समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: एनएच 31 फोरलेन पर वाहन चालकों की मनमानी से सड़क हादसा में इजाफा देखा जा रहा है। फोरलेन पर बनाए गए कट से मुड़ने के बजाय विपरीत दिशा से शॉर्टकट लेकर गंतव्य तक पहुंचने की व्याकुलता ने पूर्णिया के गढ़बनैली निवासी विनोद सिंह की जान ले ली। रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने टोयोटा कार में इतनी जबरदस्त टक्कर मार दी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार सवार दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना बलिया थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के समीप फोरलेन पर की है।

पटना पीएमसीएच से पूर्णिया लौट रहे थे कार सवार तीन लोग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया जिले के बैसा निवासी शंभू महतो का भाई दो दिनों पूर्व गांव में ताड़ के पेड़ पर से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। शंभू महतो अपने भाई को पीएमसीएच पटना में भर्ती कर टोयोटा कार से पूर्णिया के गढ़बनैली निवासी कार मालिक सह चालक विनोद सिंह और वैशाली के देसरी निवासी देवनारायण सिंह के साथ पूर्णिया लौट रहा था। रात के करीब दो बजे फोरलेन पर डंडारी ढाला के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर 112 की टीम और बलिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कार के मालिक सह चालक विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार में टक्कर मार कर फरार हुए ट्रक चालक की खोजबीन में लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लंबी दूरी पर कट रहने की वजह से वाहन चालक शॉर्टकट रास्ता के माध्यम से विपरीत लेन में चले आते हैं, जिससे आए दिन रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Begusarai Locals
🎯होगा आंदोलन: बेगूसराय में पदाधिकारियों और दलाल गठजोड़ के बीच फंसा विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण का मामला
🎯बरौनी कानपुर पाइपलाइन को बचाने के लिए सीपीआई ने किया आंदोलन का ऐलान
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
Exit mobile version