🎯श्री कृष्ण सेतु से पहले चेकिंग प्वाइंट के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा
🎯अगर हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी दोनों युवकों की जान
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। अपनी मां का अस्थि विसर्जन करने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण सेतु के पहले पुलिस चेकिंग प्वाइंट के समीप की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मारते हुए भाग निकला। बाइक सवार दोनों युवक मुंह के बल गिर पड़े और तत्क्षण ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।
मां का अस्थि विसर्जन करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ने लाल शर्मा पेसर लक्ष्मी दास और राहुल शर्मा पेसर भागवत शर्मा चिकनी खार, वार्ड संख्या 11 गमहरिया थाना मधेपुरा अपनी मां का अस्थि विसर्जन करने मुंगेर राजघाट जा रहे थे। इसी क्रम में बोलरो पिकअप ने उनके बाइक को पीछे से जबरदस्त तरीके से धक्का मार दिया, जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
अगर हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी दोनों युवकों की जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बाइक सवार युवक हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी। बोलेरों पिकअप ने जब बाइक को टक्कर मारी तो दोनों युवक सड़क पर मुंह के बल गिरे और सिर में अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से तत्क्षण ही उनकी मौत हो गई। प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Begusarai Locals
🎯सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत से मचा कोहराम
🎯जय हो: राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय का प्रतिनिधित्व करेंगे चयनित खिलाड़ी
Author: समाचार विचार
Post Views: 5,596