➡️पंचवीर में आज से शुरू हुआ संगीतमय श्री श्री 108 महाशिवपुराण कथा समागम
➡️दस दिवसीय आयोजन को लेकर उत्साहित हैं आसपास के गांव के महिला पुरुष श्रद्धालु

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: श्री राधाकृष्ण भक्त मंडल पंचवीर के द्वारा भगवती स्थान उत्तरी टोला इमलीतर में आज से शुरू होने वाले संगीतमय श्री श्री 108 महाशिवपुराण कथा समागम को लेकर आसपास के गांवों के महिला पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र को आध्यात्मिक माहौल से सराबोर कर दिया है। इसी के आयोजन के निमित्त सोमवार की अहले सुबह समागम स्थल से भव्य कलश शोभा निकाली गई। रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित 751 कुंवारी कन्याओं ने जब पंक्तिबद्ध होकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली तो दृश्य मनोरम हो उठा। हर हर महादेव और जय श्री राम के गगनभेदी नारों के बीच झूमते गाते महिला श्रद्धालुओं के भक्ति भाव ने अदभुत नजारा पेश किया। विराट जन समूह के हाथों में फहर रहे गगनचुंबी ध्वज पताका ने न केवल वातावरण को धार्मिक बना दिया बल्कि आस्था के उमड़े जन सैलाब ने सनातन धर्म की प्रासंगिकता और जन स्वीकार्यता पर मुहर भी लगा दिया। इमली तर स्थित समागम स्थल से निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा पंचवीर मोहल्ला, पंचवीर बाजार, तड़बन्ना गांव होते हुए समागम स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गई।
कथा का श्रवण कराएंगे वृंदावन धाम के कथावाचक श्री श्री रामाशंकर उपाध्याय जी महाराज
आयोजन की अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच रेणु देवी, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव रामाशीष पाठक, उमेश सिंह, दिलीप पासवान, युगल किशोर सिंह, राजेंद्र यादव, इंद्रदेव ठाकुर, मणिकांत जालान, दीपक शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, सदन सिंह, भाजपा नेता ललन राय, विजेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि श्री राधाकृष्ण भक्त मंडल पंचवीर के द्वारा भगवती स्थान उत्तरी टोला इमलीतर में आज से शुरू होने वाले संगीतमय श्री श्री 108 महाशिवपुराण कथा समागम को लेकर आसपास के गांवों के महिला पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इनलोगों ने बताया कि वृंदावन धाम के कथावाचक श्री श्री रामाशंकर उपाध्याय जी महाराज श्री श्री 108 महाशिवपुराण कथा समागम का कथा वाचन आज से 27 मार्च तक प्रतिदिन करेंगे। आयोजन स्थल पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधाओं का हरसंभव ख्याल रखा जा रहा है।
Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: बेगूसराय को मिली आनंदी हार्ट एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल की सौगात
🎯होली में कुल 17 लोगों की मौत से दहला बेगूसराय

Author: समाचार विचार
Post Views: 3,787