➡️रघुनाथपुर गांव में लावारिस हालत में खड़ी स्कॉर्पियो और झाड़ियों से मिली बीयर और शराब
➡️नवपदस्थापित थानेदार की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल के नव पदस्थापित एसएचओ सिंटू कुमार के द्वारा शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में साहेबपुरकमाल पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसएचओ सिंटू कुमार के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल की पुलिस ने रघुनाथपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगहों से 530.12 लीटर बीयर और विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
रघुनाथपुर गांव में लावारिस हालत में खड़ी स्कॉर्पियो से मिली 290 लीटर बीयर और शराब
एसएचओ सिंटू कुमार ने समाचार विचार से शराब की बरामदगी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर गांव स्थित काली मंदिर से पूरब मुंगेर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित नल जल टंकी के समीप लावारिस हालत में एक सफेद रंग की BR34P-2186 नंबर की स्कॉर्पियो संदिग्ध स्थिति में घंटों से सड़क किनारे खड़ी है। उस इलाके का पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने वाहन को जप्त कर जब जांच की तो 290 लीटर बीयर और विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि, स्कॉर्पियो का चालक और कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर को शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि सघन आबादी वाले गांव में शराब के कारोबार को बढ़ावा देने में स्थानीय कौन कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में झाड़ियों से भी बरामद किया गया 240.12 लीटर बीयर और शराब
थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के क्रम में उसी गांव स्थित मां काली मंदिर के ठीक पीछे परती खेत स्थित झाड़ियों की जब तलाशी ली गई तो 240.12 लीटर हॉवर्ड्स बीयर और फ्रूटी शराब भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में स्कॉर्पियो का चालक और शराब का कारोबारी भागने में सफल रहा लेकिन उसे शिनाख्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।
नवपदस्थापित थानेदार की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
यह तो सर्वविदित है कि शराब के कारोबारियों ने बिहार में मद्य निषेध कानून की धज्जियां उड़ा कर रख दी है, लेकिन नव पदस्थापित थानेदार की इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मद्य निषेध कानून को अमलीजामा पहनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही वे क्षेत्र के शराब कारोबारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सभी चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाके में शराब के कारोबार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 90318 28278 सार्वजनिक करते हुए आम जनता से अपील की है कि शराब की खरीद बिक्री से संबंधित किसी भी तरह की सूचना उन्हें गुप्त रूप से दें। पुलिस उनका नाम गोपनीय रखते हुए तत्क्षण आवश्यक और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
Begusarai Locals
🗞️बेगूसराय में सरपंच पर लगा पंच की हत्या का आरोप
➡️भव्य आयोजन: मुक्ताकाश मंच पर डांडिया की मस्ती में झूमते रहे टाउनशीप वासी
