➡️शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा
➡️संवेदनशील इलाका है मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय की सीमा पर स्थित साहेबपुरकमाल
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना को नया थानाध्यक्ष मिल गया है। लाखो ओपी बेगूसराय के पूर्व थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने साहेबपुरकमाल थाना में बतौर नए थानाध्यक्ष योगदान दे दिया है। विदित हो कि साहेबपुरकमाल थाना जैसे संवेदनशील क्षेत्र में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जहां आगामी दिनों में दुर्गा पूजा, काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे बड़े आयोजन होने हैं। ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखना नए थानाध्यक्ष के लिए एक अहम चुनौती होगी।
शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा
नए थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने योगदान देते ही समाचार विचार को बताया कि वे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही पुलिस बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकती है। अपराध नियंत्रण, सामाजिक सौहार्द और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग के हिमायती हैं और विधि व्यवस्था संधारण करने में वे कोताही नहीं बरतेंगे।















