भव्य आयोजन: मुक्ताकाश मंच पर डांडिया की मस्ती में झूमते रहे टाउनशीप वासी

➡️समाज को एक सूत्र में पिरोने में सफल रहा डांडिया का आयोजन
➡️बालिका द्वय के आकर्षक प्रदर्शन से दर्शक हुए रोमांचित
समाचार विचार/बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी के कल्याण केंद्र के मुक्ताकाश मंच पर कल्याण केन्द्र महिला क्लब संयोजन में डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नृत्य निर्देशिका कविता कुमारी व मीनाक्षी कुमारी के डांस ग्रुप ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं डांडिया खेलती रही। इसके पूर्व कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कल्याण केन्द्र प्रबंधकारिणी सदस्य देवदत्त प्रजापति, बीआरसीसी भंडार लिमिटेड प्रबंधकारिणी सदस्य संतोष कुमार, बीटीएमयू सचिव दिवाकर कुमार, कल्याण केन्द्र महिला क्लब की सहायक सचिल गीतान्जलि कुमारी व संगीत शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सैंकड़ों महिला पुरुषों ने डांडिया नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया।
सांस्कृतिक परंपराओं की संवाहक है डांडिया: भोगेंद्र कमल
इस अवसर पर आयोजित भव्य आयोजन के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने कहा कि डांडिया का यह आयोजन, आपसी एकता को प्रदर्शित करता है। डांडिया हमारी सांस्कृतिक विरासत की अनमोल धरोहर है। कल्याण केंद्र विविधताओं से सिमटे हुए समाज को अपने गतिविधियों के माध्यम से सहेजने का कार्य करती रहेगी।

भव्य आयोजन

समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है डांडिया: वागीश आनंद
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने कहा कि डांडिया समाज को एकताबद्ध करने का कार्य करती है। समावेशी समाज के निर्माण में इस प्रकार का आयोजन महती भूमिका निभाती है। उन्होंने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन न केवल हमें आनंदित करता है, बल्कि प्रतिभागियों को मंच भी प्रदान करता है। वागीश आनंद ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभा को भी एक मंच मिलता है और वे अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर यश और कीर्ति भी अर्जित कर सकते हैं।
बालिका द्वय के आकर्षक प्रदर्शन से दर्शक हुए रोमांचित
कार्यक्रम की शुरुआत में नव्या कुमारी व वर्तिका आनन्द ने शिव स्तुति पर अपनी प्रस्तुति से दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। महिलाएं समूह बनाकर विभिन्न भजनों पर डांडिया खेलती रही। सबसे बडा नाम तेरा नाम, ओ शेरो वाली, देर ना हो जाए, कब आओगे, जीने के है चार दिन, ढोल बाजे ढोल जैसे गीतो पर महिलाएं भाव विभोर होकर डांडिया खेलती रही। तेरे दर पर ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं। भर दे झोली मैया मोरी, बिगड़ी बनाने आए हैं। इस संगीत पर देखते ही देखते महिलाओं की टोली डांडिया लेकर संगीत के धुन के साथ खेलनी लगी। इस दौरान माहौल संगीतमय हो उठा। “सबसे बड़ा नाम तेरा नाम ओ शेरो वाली” की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे और दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाएं भी मंच के सामने आकर सामूहिक डांडिया नृत्य की सहभागी बनी। इस दौरान मौजूद लोगों की तालियों से कल्याण केंद्र का सभागार गूंज उठा। मौजूद लोगों ने न केवल इस भव्य आयोजन की जमकर सराहना की बल्कि आयोजकों से अनुरोध भी किया कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन कराया जाए।

भव्य आयोजन

इनलोगों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में कल्याण केन्द्र महिला क्लब की किरण कुमारी, अमृता कुमारी, वीणा कुमारी, हेमा शर्मा, पुष्पा पाठक, वंदना वर्मा, मधुमिता, मनोरमा देवी, डेजी कुमारी, रश्मि, मीरा, ममता, सुनीता पाल, शिल्पा,अनिता, सोनी कुमारी, कामिनी मिश्रा, हीना बघेला, डॉ. मोनिका रोहिल्ला, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, विनीता कुमारी, प्रियंका ध्यानी, शिमला केवट, रंजना कुमारी, आरती कनौजिया समेत सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Begusarai Locals
🗞️आज बेगूसराय के विभिन्न जगहों में होगी तेजस्वी की जनसभा
➡️Moments of Pride: Vidhigya Shree Crowned Miss Teen Bihar 2025

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!