ये कैसा पागलपन है: बीबी गई मायके तो 33 हजार के पोल पर चढ़कर युवक ने किया ड्रामा

➡️पत्नी के मायके जाने से नाराज नशेड़ी युवक को पुलिस ने सुरक्षित उतारा
➡️सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में घंटों मची रही अफरातफरी
समाचार विचार/बेगूसराय: इसे पागलपन नहीं तो और क्या कहेंगे! बीबी के अचानक मायके चले जाने से खार खाए एक नशेड़ी युवक की करतूत दिन भर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। अपनी अर्धांगिनी के विछोह से व्यथित बेगूसराय के एक युवक के पागलपन ने लोगों को शोले फिल्म की याद दिला दी। दरअसल, मंगलवार को जब सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव के ग्रामीणों की नजर 33 हजार के हाई वोल्टेज बिजली के विशाल खंभे पर पड़ी, तो वे चौंक गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। घंटों तक चले ड्रामा के बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से उक्त युवक को जब बिजली के खंभे से उतारकर मामले की जानकारी ली गई तो, सभी उसके पागलपन की कहानी सुनकर दंग रह गए।
पत्नी के मायके चले जाने से नाराज युवक ने किया घंटों ड्रामा
दरअसल, मंगलवार को सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव का एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक वह नीचे नहीं उतरा। बाद में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से किसी तरह उसे सुरक्षित उतारा गया। युवक की पहचान रचियाही निवासी राजा कुमार (25) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पत्नी के मायके जाने और भाई से विवाद के बाद युवक आक्रोशित हो गया था। गुस्से में वह गांव के पास 33 हजार वोल्ट सप्लाई लाइन के पोल पर चढ़ गया। मामले की सूचना मिलने पर मुखिया राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोग उसे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। लोगों को यह डर सता रहा था कि युवक कहीं ऊपर से कूदकर अपनी जान न दे दे। हालांकि, घंटों की मशक्कत के बाद सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को पोल पर चढ़ाया गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद राजा को सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे उतारने के बाद राजा की मानसिक स्थिति सहज नहीं दिख रही थी। वह बार बार अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ था। उसके व्यवहार से ऐसा लग रहा था, जैसे वह नशे में धुत्त हो। हालांकि, बाद में ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि कर दी कि उक्त युवक नशे का भयंकर आदी था और भावावेश में ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
नशे का आदी है युवक राजा कुमार
थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी भी है और पत्नी के वियोग व पारिवारिक विवाद के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि वह सूखे नशे का भयंकर एडिक्ट है। युवक के ड्रामे की वजह से घंटों तक गांव में अफरातफरी का माहौल कायम रहा। स्थानीय लोगों ने समाचार विचार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में नशे का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया है। नशे के अत्यधिक सेवन से युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य काफी कुप्रभावित हुआ है। इस दिशा में शासन प्रशासन की चुप्पी समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। विभिन्न चौक चौराहों पर सुबह से लेकर देर रात तक युवाओं को गांजा, भांग, स्मैक और विभिन्न तरह के नशे का सेवन करता देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में सामाजिक स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी।

 

पागलपन

Begusarai Locals 

🪷बिहार अधिकार यात्रा: आज बेगूसराय आएंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
🪷कल बेगूसराय के एक धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!