➡️करीब 83 लाख की लागत राशि से शौचालय निर्माण से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी बड़ी राहत
➡️सभापति अर्चना कुमारी के प्रयासों से बदलने लगा है खगड़िया
समाचार विचार/खगड़िया: नगर परिषद खगड़िया ने शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है, जिसमें कुल सात स्थानों पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं पांच जगहों पर मूत्राशय के निर्माण को लेकर निविदा (टेंडर) जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के सात जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना है जिसमें पूर्वी केबिन ढाला, पुलिस लाइन, बखरी बस स्टैंड, बलुआही बस स्टैंड, मथुरापुर फील्ड, संसारपुर फील्ड एवं बाजार समिति के प्रांगण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही नेशनल स्कूल के पास अनुमंडल न्यायालय परिसर, पोस्ट ऑफिस रोड, इंस्पेक्टर ऑफिस एवं गांधी चौक के समीप मूत्राशय का निर्माण कराया जाना है।

सभापति अर्चना कुमारी के प्रयासों से बदलने लगा है खगड़िया
वहीं इसको लेकर नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि स्वच्छता और सुविधा नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “शहर में लंबे समय से सार्वजनिक शौचालयों की कमी महसूस की जा रही थी। इनके निर्माण से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। हमारा प्रयास है कि तीन माह के भीतर सभी कार्य पूरे हों।” सभापति ने आगे कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में नगर परिषद खगड़िया और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम करता रहेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि सभापति अर्चना कुमारी के लगातार किए जा रहे प्रयासों से खगड़िया शहर की सूरत बदल रही है।
Begusarai Locals
🪷रेल सुविधाओं की बदहाली के विरोध में: बेगूसराय स्टेशन पर हुआ सत्याग्रह
🪷टॉर्चर से तंग आकर बेगूसराय की बेटी ने बेंगलुरु में किया आत्मदाह
