बखरी में: भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन हुआ समाप्त

बखरी
डायरियासाहेबपुरकमाल

➡️29 जुलाई को जिला स्तर पर होगा व्यापक आंदोलन

➡️वक्ताओं ने बेगूसराय सांसद पर जमकर निकाली भड़ास

समाचार विचार/बखरी: बखरी अनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे “घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन का तीसरा और अंतिम दिन रहा। अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।सभा को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारी का भ्रष्ट आचरण न सिर्फ जनता के लिए, बल्कि ईमानदार अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी का गैरकानूनी आचरण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान नेता संतोष ईश्वर ने कहा यह लड़ाई भ्रष्टाचार और पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ है। सभा में पहुंचे एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने नई शिक्षा नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की कमर तोड़ने के लिए स्नातक कोर्स को तीन साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है।

कार्रवाई: महिला की शिकायत पर आरपीएफ बेगूसराय ने सात चोरों को दबोचा

बखरी

वक्ताओं ने बेगूसराय सांसद पर जमकर निकाली भड़ास

युथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा और जिला अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी की पाइपलाइन हटाने की साजिश केंद्र सरकार द्वारा रची जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है।राष्ट्रीय परिषद सदस्य अभिनव कुमार अकेला ने मटिहानी के साम्हो पुल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह पुल बेगूसराय की जनता से छीन लिया है। सभा को कांग्रेस नेता केदार केशरी, राम चरित्र सिंह,कैशल किशोर, सुरेश पासवान, सीपीआई अंचल मंत्री शिव सहनी, जितेंद्र जीतू, सुरेश सहनी, विजय मुखिया आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एक सुर में बखरी डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी की और आगामी 29 जुलाई को जिला स्तर पर एक व्यापक विरोध कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

बखरी

बेगूसराय में चचेरे भाइयों ने शूटर से कराई थी भाई की हत्या

 

 

 

 

One Response

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!