➡️3 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगी समाप्त
➡️रवानगी के क्रम में हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा स्टेशन परिसर

समाचार विचार/बेगूसराय: बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु उत्साहित अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज बेगूसराय से रवाना हो गया। 3 जुलाई को बाबा के दर्शन शुरू होने के पहले दिन ही बेगूसराय से बाबा बर्फानी के दर्शन करने हेतु बालटाल प्रस्थान करने से पूर्व श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। रवानगी के क्रम में बेगूसराय स्टेशन परिसर हर हर महादेव और जय भोलेनाथ के नारों से गूंज उठा।
3 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा 9 अगस्त यानि रक्षा बंधन के दिन होगी समाप्त
नियमित रूप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु सौरभ कुमार सिप्पी ने बताया कि इस यात्रा को लेकर बेगूसराय के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं कि बहुप्रतीक्षित यात्रा शुरू होने के साथ ही बेगूसराय के अमरनाथ यात्रियों का ग्रुप बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे। यात्रा में शामिल रूपक कुमार ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भी हम बाबा भक्तों को तनिक भी चिंता नहीं है और उसी उमंग के साथ हमलोग फिर एक बार बाबा के दर्शन को जा रहे हैं।
















