➡️बेगूसराय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर रुपेश हत्याकांड पर से हटाया पर्दा
➡️हत्यारिन गुड़िया के तीन अन्य सहयोगियों को शिद्दत से तलाश रही है पुलिस

समाचार विचार/बेगूसराय सदर: सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में रूपेश कुमार की हुई हत्या मामले का आखिरकार खुलासा हो ही गया। पुलिस टीम के द्वारा 24 घंटे के अन्दर उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक विधि-विरूद्ध बालक को पुलिस के द्वारा निरूद्ध किया गया है। दरअसल, 28 जून की सुबह सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी विमल पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सिंघौल थाना कांड सं0-112/2025, दिनांक-28.06.2025, धारा-351(2)/103(1)/61 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
गुड़िया के प्रेमी अमरजीत को नागवार गुजरा रूपेश के साथ अवैध संबंध
घटना में संलिप्त अपराधकर्मी में से गिरफ्तार महिला अपराधकर्मी से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम गुड़िया कुमारी, उम्र करीब-27 वर्ष, पति-अजय राम, सा० रचियाह धोबीटोल वार्ड नं0-07, थाना-सिंघौल, जिला-बेगूसराय बताया। घटना के कारणों के संबंध में पूछताछ करने पर इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अमरजीत कुमार, पे०-विजय रजक, सा०-रचियाही धोबीटोल, वार्ड नं0-07, थाना-सिंघौल, जिला-बेगूसराय से इनका प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध था। इसी क्रम में पिछले कुछ महीनों से रूपेश कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पे०-विमल पासवान, सा०-रचियाही, वार्ड नं0-06, थाना-सिंघौल, जिला-बेगूसराय से भी इनका अवैध सम्बंध शुरू हो गया। इस बात की जानकारी जब इनके पहले प्रेमी अमरजीत कुमार को हुई तो उसके द्वारा इस बात का विरोध किया जाने लगा। अमरजीत को इस बात की जानकारी होने के बाद अमरजीत ने गुड़िया देवी से अपना सम्बंध खत्म करने की धमकी देने लगे, लेकिन गुड़िया देवी अमरजीत से अलग नहीं होना चाहती थी, इसीलिए ये अपने नए प्रेमी रूपेश कुमार से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी लेकिन इनका नया प्रेमी रूपेश कुमार इनको अपने साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।
अमरजीत के प्रेमपाश में जकड़ी गुड़िया ने ही गला दबाकर की थी रूपेश की हत्या
इस बात से परेशान होकर इन्होंने अपने पहले प्रेमी अमरजीत कुमार के साथ मिलकर रूपेश कुमार को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी ताकि ये दोनों प्रेमी आराम से साथ में रह सके। इसी क्रम में 27 जून को संध्या में करीब 07:00 को योजनाबद्ध तरीके से गुड़िया देवी ने रूपेश कुमार को अपने भतीजे के माध्यम से अपने घर के पास स्थित एक गाछी में मिलने के लिए बुलाया और वहां पर पहले से घात लगाकर छिपे अपने 03 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रूपेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्यारिन गुड़िया के तीन अन्य सहयोगियों को शिद्दत से तलाश रही है पुलिस
गुड़िया की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 रस्सी एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया गया तथा इनके नाबालिक भतीजे (विधि-विरूद्ध बालक) को निरूद्ध किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी व विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।















