➡️होटल युवराज में विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत हुआ एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
➡️मिशन मोड में कार्य को गति देंगे सभी जिले के संबंधित पदाधिकारी

समाचार विचार/बेगूसराय: विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी हेतु एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम युवराज होटल जीरो माइल बेगूसराय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता वरीय उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग मनीष गर्ग, प्रधान सचिव भारत निर्वाचन आयोग अरविंद आनंद, निदेशक भारत निर्वाचन आयोग विद्यारानी कोंथौजम, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल हिमांशु राय, मुंगेर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बेगूसराय डीएम ने पुष्पगुच्छ एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत बेगूसराय जिला पदाधिकारी, तुषार सिंगला, जिला पदाधिकारी मुंगेर, अरविंद वर्मा, जिला पदाधिकारी लखीसराय, मिथिलेश मिश्र, जिला पदाधिकारी शेखपुरा, मो0 आरिश अहसन, जिला पदाधिकारी जमुई, श्री नवीन, जिला पदाधिकारी खगड़िया, नवीन कुमार, भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत भागलपुर के जिला पदाधिकारी, डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला पदाधिकारी बांका, नवदीप शुक्ला सहित सभी जिलों के अंतर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं प्रत्येक विधानसभा से एक- एक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। मौके पर जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सभी भारत निर्वाचन पदाधिकारी के सभी पदाधिकारी एवं आयुक्त मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बिहार राज्य से की जा रही है विशेष पुनरीक्षण 2025 की शुरुआत
इस अवसर पर वरीय उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग मनीष गर्ग ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाना है। मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत कुल 34 विधान सभा के पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 में होना है, इसलिए विशेष पुनरीक्षण 2025 की शुरुआत बिहार राज्य से की जा रही है, आगे यह विशेष पुनरीक्षण देश के सभी राज्यों में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले भारतीय नागरिकों, जो पंजीकरण के स्थान के सामान्य निवासी हैं एवं किसी कानून के अंतर्गत अयोग्य नहीं है, वे सभी निर्वाचक बनने की अहर्ता रखते है।
घर-घर सत्यापन के समय गणना फार्म उपलब्ध कराएंगे बीएलओ
विशेष गहन पुनरीक्षा 2025 के अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से अथवा ऑनलाईन माध्यम से निर्वाचकों को गणना फार्म भरने है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के समय निर्वाचों के गणना फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे एवं पावती उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि अंतिम रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन माध्यम से गणना फार्म उपलब्ध कराने वाले निर्वाचकों का नाम ही प्रारूप प्रकाशन 01.08.2025 में सम्मिलित किया जायेगा। ऑनलाईन यह सुविधा voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है। जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में नहीं होगा अथवा वे अपनी प्रविष्टि में सुधार करवाना चाहते हैं, वे दावा आपत्ति की अवधि में आवेदन दे सकते हैं। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं नागरिका नियम के प्रावधानों में निष्पादित किया जायेगा।















