जैसी करनी वैसी भरनी: पॉक्सो कोर्ट ने बेगूसराय के पत्रकार अजीत अंजुम को दिया झटका

➡️गुरुग्राम कोर्ट ने अभियोजन की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए खारिज की याचिका
➡️आसाराम बापू और एक नाबालिग बच्ची की वीडियो को अश्लील और अभद्र तरीके से किया था प्रसारित 
अजीत अंजुम
समाचार विचार/बेगूसरायमूल रूप से बेगूसराय के निवासी और राष्ट्रीय स्तर के चर्चित पत्रकार अजीत अंजुम को गुरुग्राम की पॉक्सो कोर्ट ने एक बड़ा झटका देते हुए उनके द्वारा दाखिल की गई वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने पीड़िता के निजी वकील धर्मेंद्र मिश्रा के अभियोजन में सक्रिय भूमिका पर आपत्ति जताई थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मुकदमे का संचालन विशेष लोक अभियोजक द्वारा ही किया जा रहा है और पीड़िता के वकील धर्मेंद्र मिश्रा की भूमिका केवल सहायक तक सीमित है। वरिष्ठ पत्रकार द्वारा याचिका में कहा गया था कि पीड़िता के वकील को सीधे तौर पर दलीलें देने और न्यायालय की सहायता करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि यह कार्य केवल विशेष लोक अभियोजक का होता है। श्री अंजुम पर आसाराम बापू और एक नाबालिग बच्ची की वीडियो को अश्लील और अभद्र तरीके से प्रसारित करने का आरोप है।
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने याचिका को “पूरी तरह से खारिज किए जाने योग्य” करार दिया। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि मुकदमे की कार्यवाही विशेष लोक अभियोजक द्वारा की जा रही है और पीड़िता के वकील केवल उनकी सहायता कर रहे हैं। कोर्ट ने याचिका को तथ्यों के विरुद्ध बताया और कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं है जिससे यह साबित होता हो कि मुकदमे का संचालन शिकायतकर्ता के निजी वकील धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि 10 अक्टूबर 2023 को जब पीड़िता की गवाही दर्ज हुई, तब विशेष लोक अभियोजक ने ही गवाह की आगे की मुख्य परीक्षा स्थगित करने हेतु धारा 311 CrPC के तहत आवेदन दिया था। इसके अलावा, अन्य कई तारीखों पर भी विशेष लोक अभियोजक ने ही कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
कानूनी दृष्टिकोण क्या कहता है?
POCSO अधिनियम की धारा 40 और BNSS, 2023 की धारा 338 के अनुसार, पीड़िता को अपनी पसंद के वकील से सहायता लेने का अधिकार है, किंतु वह वकील अभियोजन का संचालन नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट के रेखा मुरारका केस में भी यही सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है कि पीड़िता का वकील केवल लोक अभियोजक की सहायता कर सकता है और सीधे तर्क या जिरह नहीं कर सकता जब तक कि उसे न्यायालय की अनुमति न हो।
कोर्ट की अंतिम टिप्पणी
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से लगाए गए आरोप इस प्रकार प्रतीत होते हैं जैसे वे न्यायालय की प्रक्रिया और व्यवस्था पर संदेह प्रकट करते हों। ऐसे आरोप आधारहीन और बिना किसी तथ्य के हैं। विशेष लोक अभियोजक की भूमिका स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड में दिखाई देती है, और उनकी ही निगरानी में पूरी कार्यवाही संचालित हो रही है। इसीलिए अजीत अंजुम की याचिका को खारिज कर दिया गया। गुरुग्राम POCSO कोर्ट का यह आदेश न केवल अजीत अंजुम के लिए एक कानूनी झटका है, बल्कि यह एक बार फिर स्पष्ट करता है कि पीड़िता के पास अपनी पसंद के वकील से सहायता लेने का अधिकार है, बशर्ते कि वह लोक अभियोजक की भूमिका में न हो। कोर्ट ने कानून की व्याख्या करते हुए यह संदेश भी दिया कि न्यायिक प्रक्रिया में अनुशासन और स्पष्टता जरूरी है।
आसाराम बापू और एक नाबालिग बच्ची की वीडियो को अश्लील और अभद्र तरीके से किया था प्रसारित 
यह मामला वर्ष 2013 का है, जिसमें इंडिया न्यूज, न्यूज 24 चैनल के 8 लोगों के विरुद्ध न्यायालय ने पॉक्सो एक्ट, आईटीएक्ट,अपराधिक साजिश जैसी अन्य धाराओं के तहत 25 अगस्त 2023 को अपराध तय किए जा चुके हैं। मामला बापू आसाराम के भक्तों के निजी वीडियो को तोड़मरोड़कर प्रसारित करने का है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 की 2 जुलाई को पालम विहार थाना क्षेत्र के सतीश कुमार (काल्पनिक नाम) के घर संत आसाराम बापू आए थे। बापू ने परिवार के सदस्यों सहित उनकी 10 वर्षीय भतीजी को आशीर्वाद दिया था। उस समय सतीश के घर के कार्यक्रम की वीडियो आदि बनाई गई थी। बापू आसाराम प्रकरण के बाद टीवी चैनल ने बनाए गए वीडियो को प्रसारित किया। परिजनों ने आरोप लगाए कि उनकी व आसाराम बापू की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो को तोड़ मरोड़ कर अश्लील अभद्र तरीके से प्रसारित किया गया था, जिससे परिवार व मासूम बालिका को मानसिक व सामाजिक रूप से कष्ट झेलना पड़ा था। आहत होकर परिजनों ने पालम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस थाना ने जीरो एफआईआर दर्ज कर नोएडा पुलिस को मामला भेज दिया। पीड़ित पक्ष को सहयोग करने वाली संस्था जन जागरण मंच इस मामले की पैरवी कर रही है।
Content from: bhadas4media.com
Edited by: samacharvichar.in
Begusarai Locals
🎯अगले सप्ताह निकलेगी निविदा: 49 करोड़ की लागत से बेगूसराय में बनेंगे दो एचएल आरसीसी ब्रिज
🎯बेगूसराय में वज्रपात से हुई दो की मौत, परिजनों को सांसद गिरिराज सिंह ने दी सांत्वना
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!