➡️तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक होगा प्रस्तावित बाईपास का निर्माण
➡️डीएम तुषार सिंगला ने अधिकारियों के साथ बाईपास निर्माण हेतु किया स्थल का निरीक्षण

समाचार विचार/बेगूसराय: एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को झेल रहे जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिले में एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बाइपास का निर्माण किया जाएगा। इस नए बाइपास का निर्माण ब्राउनफील्ड परियोजना विस्तार के तहत किया जाएगा, जिसके बाद न केवल ट्रैफिक का दवाब कम होगा, बल्कि लोगों को आवागमन में भी सहूलियत होगी। दरअसल, ब्राउनफील्ड परियोजना एक ऐसी परियोजना होती है, जिसमें पहले से मौजूद ढांचे, जैसे कि भूमि, इमारतें, या बुनियादी ढांचे का उपयोग किया जाता है, और इसे फिर से विकसित या विस्तारित किया जाता है। यह एक स्थापित ढांचे के भीतर काम करती है, और अक्सर इसमें मौजूदा प्रणालियों को अपग्रेड करना या नई सुविधाओं को एकीकृत करना शामिल होता है।
डीएम तुषार सिंगला ने अधिकारियों के साथ बाईपास निर्माण हेतु किया स्थल का निरीक्षण
गुरुवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिले में एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बेगूसराय बाइपास निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। इस बाइपास का निर्माण एनएच 28 भाया पकठौल-वीरपुर-मोहनपुर-चाँदपुरा- कटरमाला होते हुए बलिया एनएच 31 तक कराया जायेगा। उपरोक्त बाईपास 47.50 किलोमीटर लंबी एवं 07 मीटर चौड़ी रहेगी। यह बाइपास ब्राउनफिल्ड परियोजना विस्तार के तहत बनायी जायेगी। अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को बाइपास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। उपरोक्त बेगूसराय बाइपास खातोपुर से आने वाली सड़क को भी जोड़ेगी, साथ ही कुसमहौत एवं इनियार से भी उक्त सड़क जोड़ी जायेगी।













