➡️बखरी में आयोजित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में हुई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
➡️682 भूमिहीनों के बीच किया गया वासगीत पर्चा का वितरण

समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: बखरी नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में शनिवार को जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, नगर परिषद की मेयर, बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत ‘अभियान बसेरा टू’ के तहत डॉ. अंबेडकर समग्र विकास योजना के अंतर्गत 682 भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण के साथ हुई। यह योजना राज्य सरकार द्वारा गरीब, भूमिहीन तथा वंचित वर्गों को आवासीय सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इसमें सबसे अधिक लाभ बखरी अंचल को मिला, जहां 265 लाभार्थियों को वासगीत पर्चा प्रदान किया गया। अन्य अंचलों में भी योजनानुसार लाभार्थियों की पहचान कर वितरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस पहल से लाभार्थियों को न केवल भूमि पर कानूनी अधिकार मिलेगा, बल्कि आगे चलकर उन्हें आवास योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

पारदर्शिता एवं समयबद्धता से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बैठक में मंत्री संजय सरावगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वासगीत पर्चा धारकों की शीघ्र जमाबंदी सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक असुविधा न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्तों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बरतें और प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता एवं समयबद्धता से पहुंचे। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया है, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और शैक्षणिक माहौल में सुधार लाया गया है और विधि व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। डॉ. अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत 15 जून तक जिले भर में 23 योजनाओं के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें पर्चा वितरण, आवास, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड इत्यादि शामिल हैं।













