➡️सदर अस्पताल के आईसीयू में जीवन और मौत से जूझ रही है मासूम रेप पीड़िता
➡️पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एफएसएल की टीम ने संग्रह किए साक्ष्य

समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: मेरे अल्फ़ाज़ में बस इतना ही कि दरिंदगी की इंतहा, होने लगी है। इंसानियत भी अब, रोने लगी है, मां बहन बेटी की गरिमा अब तो सरेआम नीलाम होने लगी है। मानवता के दुश्मन, कुछ बहशियों से मानवता भी अब, खोने लगी है। पावन पतित नारी ,लज्जा की मूरत अस्मत को अपनी, खोने लगी है। पुरुष प्रधान समाज की कुरीतियों का नारी अब बोझा, ढोने लगी है। बहशी दरिंदों को देकर के शह, सियासत भी विश्वास खोने लगी है। नाबालिग मासूम बच्चों की चीखें, खंजर सा दिल में चुभोने लगी है। ये क्या हो रहा है अपने जिले जवार में! नन्हीं सी बच्ची, जिसे पिता तुल्य चाचा के आगोश में खुद को सुरक्षित महसूस करना था, उस मासूम का उस दरिंदे ने रेप कर डाला। घटना बेगूसराय जिले के बलिया अनुमंडल के डंडारी थाना क्षेत्र के कटहरी गांव की है, जहां एक हवसी और वहशी चाचा ने अपनी आठ साल की मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर समाज में खलबली मचा दी है।
सदर अस्पताल के आईसीयू में जीवन और मौत से जूझ रही है मासूम रेप पीड़िता
डंडारी थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी 30 साल के दरिंदे मो. कलाम के हाथों रेप की शिकार 8 साल की मासूम बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना के संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद बच्ची को सादर अस्पताल में एडमिट कराया है। एफएसएल की टीम ने साक्ष्यों का भी संग्रह किया है।















