➡️मासूमों के दीदार के इंतजार में पथरा गई हैं परिजनों की आँखें, गमगीन है गांव का माहौल
➡️बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है पुलिस

समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: जिले के बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा गांव से एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आई है। इस गांव के चार बच्चे एक साथ लापता हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अनहोनी की आशंका से डरे सहमे परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। रहस्यमयी तरीके से गायब इन मासूमों के दीदार के इंतजार में परिजनों की आँखें पथरा गई हैं। वहीं, इस घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है।
बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है पुलिस















