➡️आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद ही है मानवता की सच्ची सेवा
➡️पीड़ित परिवार के बच्चों के बीच भी बांटे गए बिस्किट्स और चॉकलेट्स

समाचार विचार/तेघड़ा/बेगूसराय: आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की किसी भी तरह से सहयोग करना ही सच्ची मानवता है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक क्षति के दंश को झेल रहे जरूरतमंदों की मदद के उपरांत उनकी संतुष्टि से जो स्वस्फूर्त आशीर्वाद रूपी शब्द निकलते हैं, वह अनमोल है। जिले की चर्चित सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सक्रिय, सहृदयी और समर्पित कार्यकर्ताओं ने इसी मर्म को समझते हुए तेघड़ा के मधुरापुर में हुई अगलगी की भीषण घटना के बाद पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का जो प्रयास किया है, उसके लिए उन्हें सलाम तो बनता ही है।















