➡️ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल गतिविधियों को मजबूत करने का निर्णय
➡️ग्रामीण युवाओं को गांव में ही बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के डी०आर०डी०ए० सभागार में शनिवार को पंचायत खेल क्लब की मीटिंग जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जिले के सभी पंचायत के पंचायत खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए। सभा का मुख्य उद्देश्य जिले में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल गतिविधियों को मजबूत करना एवं खेल की आधारभूत संरचना के विकास को गति देना रहा। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन हो चुका है जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति का बढ़ावा दिख रहा है। सभी पंचायत खेल क्लब के माननीय सदस्यों से पंचायत में मौजूद खेल मैदान और खेल की सुविधाओं को लेकर लिखित सुझाव मांगा और पंचायत खेल क्लब के सफल कार्यान्वयन के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

ग्रामीण युवाओं को गांव में ही बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार
जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण एव प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया गतिशील है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें अपनी मुकाम हासिल करने के लिए शहर की ओर भाग-दौड़ ना करना पड़े। बैठक का संचालन जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया। बैठक में मणिकांत, निखर कुमार, केशव कुमार, राम पुनीत, आदित्य अम्बर, रौशन कुमार राय, शुभम एव जिले के विभिन्न पंचायतो से आये खेल क्लब के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपना मंतव्य दिया। बैठक को खेल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में जिले को नई खेल प्रतिभाएं मिलेंगी।
Begusarai Locals
📍उत्साह: बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट ने किया वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण
📍समस्तीपुर के युवक की बेगूसराय में मिली लाश













