➡️सात निश्चय-3 के तहत ‘विकसित बिहार के रोडमैप’ पर जिला प्रशासन की प्रेस वार्ता
➡️19 जनवरी से 2026 से लागू हो जाएगी शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला प्रशासन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक मनीष ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-3 के अंतर्गत विकसित बिहार के रोडमैप की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को दी। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सात निश्चय-3 के तहत सबका सम्मान–जीवन आसान (Ease of Living) कार्यक्रम को प्राथमिकता दी गई है। इसके अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधा एवं समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी अपने कक्ष में जनता से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से लागू होगी। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे जमीन अथवा फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा दी जाएगी। डीएम ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रशासन को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाना है। सभी कार्यालयों में नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। शिकायतों के लिए विशेष पंजी संधारित कर उनके निष्पादन की नियमित समीक्षा की जाएगी।

सभी थानों, अनुमंडल पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी होगा शिकायतों का समाधान
पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि सबका सम्मान–जीवन आसान कार्यक्रम के तहत सभी थानों, अनुमंडल पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय-3 के अन्य प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। उद्योग क्षेत्र में बिहार को पूर्वी भारत का टेक्नोलॉजी हब बनाने तथा कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना है।
Begusarai Locals
📍राजनीतिक द्वेष या प्रशासनिक चूक: एफआईआर में नाम जोड़ने को लेकर खगड़िया में मचा बवाल
📍पटना में नीट छात्रा की मौत से बेगूसराय में गुस्सा












