➡️लेट्स इंस्पायर बिहार के सहयोग से विद्या निकेतन में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
➡️आईपीएस विकास वैभव के ओजस्वी संबोधन से प्रेरित हुए बच्चे

समाचार विचार/बेगूसराय: लेट्स इंस्पायर बिहार बेगूसराय चैप्टर के सहयोग से जिले की चर्चित शैक्षणिक संस्थान विद्या निकेतन में आयोजित साइंस एग्ज़ीबिशन के दौरान बच्चों के सपनों को नया मंच मिला। दरअसल, बेगूसराय स्थित विद्या निकेतन में आयोजित साइंस एग्ज़ीबिशन ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच के साथ-साथ उनके भविष्य के सपनों को भी मंच प्रदान किया। एग्ज़ीबिशन में छात्रों ने वॉटर पॉल्यूशन, एयर पॉल्यूशन समेत विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव मौजूद रहे। आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने साइंस एग्ज़ीबिशन के दौरान बच्चों से संवाद कर उन्हें निरंतर सीखने, सवाल पूछने और समाज से जुड़े मुद्दों पर वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया। उनके ओजस्वी संबोधन ने न केवल बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि मौजूद लोग भी उनकी दूरदृष्टि के कायल हो गए।
















