📍कलारिपयट्टू नेशनल स्कूल गेम्स के लिए हुआ ओपन ट्रायल का आयोजन
📍ऐसे आयोजन से पारंपरिक खेलों को मिलती है नई पहचान
समाचार विचार/बेगूसराय: शनिवार को कलारिपयट्टू नेशनल स्कूल गेम्स के लिए ओपन ट्रायल का सफल आयोजन बेगूसराय स्थित महंत राम जीवन दास महाविद्यालय में किया गया। इस ट्रायल में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सीएस मिश्रा ने किया। साथ में महंत राम जीवन दास महाविद्यालय के डिग्री प्राचार्य अमित कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी जी, ए आई एस एफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हामजा मौजूद रहे।
शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का पर्याय है कलारिपयट्टू खेल
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने कलारिपयट्टू की पारंपरिक तकनीकों, शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ट्रायल का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना था, ताकि वे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कलारिपयट्टू एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के अध्यक्ष संजीत कुमार, सचिव शुभम कुमार, उपाध्यक्ष मंजेश कुमार, सह सचिव गुलशन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिनव कुमार, कोच फुलटुश कुमार, बिहार कोच सुबल कुमारी आदि मौजूद थे।
















