📍नौ पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ रवि सिन्हा को सौंपा आवेदन
📍प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाया पक्षपातपूर्ण व्यवहार और दोहरी नीति का आरोप
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि साहेबपुरकमाल प्रखंड की सियासत गरमा गई है। प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख अनीता राय और उप प्रमुख संजू देवी के ऊपर अविश्वास की तलवार लटका दी है। नौ पंचायत समिति सदस्यों ने आज बीडीओ रवि सिन्हा को आवेदन सौंपकर यथाशीघ्र पंचायत समिति की विशेष बैठक आहूत कर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने का अनुरोध किया है।
प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाया पक्षपातपूर्ण व्यवहार और दोहरी नीति का आरोप
पंचायत समिति सदस्य शंभू शरण कर्मशील, ब्रजेश कुमार, जयनंदन सिंह, मीरा कुमारी, संगीता देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, कुमारी कल्पना शर्मा और मुन्नी कुमारी ने बीडीओ को सौंपे आवेदन में कहा है कि प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यों और कार्यशैली से पंचायत समिति सदस्यों में व्यापक असंतोष व्याप्त है। बिहार पंचायती राज अधिनियम एवं नियमावली के प्रावधानों के बावजूद पंचायत समिति की नियमित बैठक समय-समय पर नहीं की जा रही है, प्रखंड स्तरीय विकास योजनाओं के चयन, स्वीकृति एवं क्रियान्वयन में घोर अभाव है, पंचायत समिति सदस्यों के बीच योजनाओं के वितरण में समानता नहीं बरती जा रही है, तथा पक्षपात पूर्ण एवं दोहरी नीति अपनाई जा रही है।

प्रस्तावों का नहीं हो रहा है समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन
आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति के द्वारा पारित प्रस्तावों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, पंचायत समिति सदस्यों को निर्णय प्रक्रिया से अलग रखा जाता है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पंससों ने बताया कि प्रमुख और उप प्रमुख के द्वारा समग्र विकास के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे आम जनता में असंतोष व्याप्त है। साथ ही प्रशासनिक कार्यों में अत्यधिक केंद्रीकरण एवं मनमानी के कारण पंचायत समिति की भूमिका निष्क्रिय हो गई है। ऐसे में पंचायत समिति सदस्यों का वर्तमान प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर से विश्वास पूर्णतः समाप्त हो गया है। इन नौ पंचायत समिति सदस्यों ने यथाशीघ्र पंचायत समिति की विशेष बैठक आहूत कर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने का अनुरोध किया है।
Begusarai Locals
📍एक साल से टॉयलेट की टंकी में छुपा था गबन का आरोपी
📍सदस्यता अभियान के दौरान: बेगूसराय में सैंकड़ों लोगों ने ली जदयू की प्राथमिक सदस्यता















