📍ट्रैक्टर चालक फरार, अवैध बालू खनन पर ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित अवध–तिरहुत रोड पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मजदूर दिनेश पासवान (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक संदलपुर पंचायत के वार्ड 9 अंतर्गत बहलोरिया गांव के स्वर्गीय बालेश्वर पासवान के पुत्र थे।जानकारी के अनुसार दिनेश पासवान मजदूरी कर पंचवीर की ओर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अवध–तिरहुत रोड पर पीछे से आ रहे इंजन सहित डाला लगे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दिनेश पासवान सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने उन पर वाहन चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर कमला स्थान—बिरला भट्ठा होते हुए दियारा की ओर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बहलोरिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।
सूचना पर साहेबपुरकमाल थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड पर सुबह 3 बजे से अवैध बालू खनन और बिक्री का काम धड़ल्ले से चलता है। ट्रैक्टरों पर अक्सर नाबालिग चालक पाए जाते हैं, जो सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाते हैं। ग्रामीणों ने इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।मृतक के परिजनों से मिलने और सांत्वना व्यक्त करने वालों में संदलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज यादव, दिलखुश कुमार, रूपेश यादव, वार्ड सदस्य बिपिन पासवान, राजनीति पासवान, रामानंद पासवान, कन्हैया कुमार, कमल यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
Begusarai Locals
📍बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
📍विद्यार्थी परिषद प्रतियोगी छात्र कार्य के राष्ट्रीय सह संयोजक बने पहसारा के विपुल















