➡️तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, तीन ने रजत पदक तथा एक ने कांस्य पदक जीतकर लहराया परचम
➡️नागालैंड में आयोजित 69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लेंगे भाग
समाचार विचार/बेगूसराय: विगत दिनों शेखपुरा जिला मे स्थित डायट कॉलेज में अंडर-14 बालक वर्ग का राज्य स्तरीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बेगूसराय जिले के सात खिलाड़ियों ने मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व किया था। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, तीन ने रजत पदक तथा एक ने कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करते हुए सफलता का परचम लहराया है। स्वर्ण पदक विजेता में आयुष कुमार (एस एस शोकहारा स्कूल), आयुष बनर्जी (माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव), गोलू कुमार (आर के एस एस मधुरापुर साउथ), रजत पदक विजेता मे प्रिंस कुमार (यु एसएस चकिया पुनर्वास), रौशन कुमार (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल), ऋषभ राज (उडान इंटरनेशनल स्कूल) तथा कांस्य पदक विजेता अनमोल कुमार (माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव) ने पदक जीता।
नागालैंड में आयोजित 69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लेंगे भाग
सभी स्वर्ण पदक विजेता कोहिमा, नागालैंड मे दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 से आयोजित होने वाली 69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। इनकी इस उपलब्धि और खेल विधा में सफलता का परचम लहराने पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, शारिरिक शिक्षक अरविन्द कुमार ,जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी बधाई दी है।
Begusarai Locals
📍खोदावंदपुर में पुलिस बलों ने किया एरिया डोमिनेशन
📍24 अक्टूबर को बेगूसराय आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
