➡️सत्ता प्राप्त करते ही हवा हवाई साबित हुई गौ रक्षा के दावे, कसाईखानों को खुद सरकार ही दे रही है लाइसेंस
➡️बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे गौ रक्षा दल के प्रतिनिधि
समाचार विचार/बेगूसराय: अपने बिहार प्रवास के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रविवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय मठ परिसर में प्रेस वार्ता कर गौ रक्षा, सामाजिक जागरूकता और राजनीतिक परिदृश्य पर अपने विचार रखे। शंकराचार्य ने कहा कि देश में गौ संरक्षण केवल राजनीतिक नारा बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दल गाय के नाम पर जनता से वोट लेते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वही लोग गौ रक्षा के मुद्दे पर मौन हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार से 12 वर्षों से संवाद के बावजूद गौ हत्या रोकने के ठोस प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि जो भी गौ रक्षा की बात करेगा, हम उसके साथ हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार केवल देश के हिंदुओं को गुमराह करने का स्वांग रचा रही है।
सत्ता प्राप्त करते ही हवा हवाई साबित हुई गौ रक्षा के दावे, कसाईखानों को खुद सरकार ही दे रही है लाइसेंस
बेगूसराय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने बताया कि जब वे कसाईखानों को बंद कराने पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सरकारी लाइसेंस दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हमने सरकार से बात की, तो पता चला कि यह अनुमति स्वयं सरकार की ओर से दी गई है। इस पर न सत्ता पक्ष कुछ बोल रहा है, न विपक्ष। उन्होंने कहा कि अब वे जनता के माध्यम से ही जनता की बात आगे बढ़ाएंगे। हम लोगों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि गौ हत्या पूरी तरह बंद हो। शंकराचार्य ने बताया कि हाल ही में बिहार के मधेपुरा में हजारों महिलाओं ने हाथ उठाकर गौ रक्षा के समर्थन में संकल्प लिया था और हमें उम्मीद है कि लोग स्वस्फूर्त गौ रक्षा अभियान से जुड़ेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे गौ रक्षा दल के प्रतिनिधि
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार गौ रक्षा दल के प्रतिनिधि भी चुनावी मैदान में उतरेंगे। जो भी व्यक्ति गाय को माता कहेगा, वह हमारा भाई है, चाहे वह किसी भी दल या समाज से जुड़ा हो। हालांकि, उन्होंने फिलहाल किसी प्रत्याशी का नाम उजागर करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम किसी का नाम अभी नहीं बता रहे, ताकि उन पर दबाव न बने। उचित समय आने पर हम सार्वजनिक रूप से नामों की घोषणा करेंगे। शंकराचार्य ने कहा कि उनका यह बिहार भ्रमण पटना के महामही मंदिर में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक जागरूकता के साथ-साथ गौ रक्षा के महत्व को जनता तक पहुंचाना है। बेगूसराय शहर मुख्यालय स्थित एक रिसॉर्ट के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कहा कि गौ रक्षा मिशन राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप ले रहा है, और आने वाले समय में यह और व्यापक रूप में सामने आएगा। गौरतलब हो कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहले ही बिहार भ्रमण की घोषणा कर रखी थी। वे रविवार को बिहार भ्रमण के क्रम में बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
Begusarai Locals
➡️वाहन चालक ध्यान दें: साहेबपुरकमाल में लगातार जारी है वाहन चेकिंग अभियान
➡️7 साल बाद 17 तारीख को होगा पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के भाग्य का फैसला

