➡️वाहन चेकिंग के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात की गई है स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम
➡️निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है प्रशासन
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर न केवल वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है, बल्कि जगह जगह पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। न केवल दिन में, बल्कि मध्यरात्रि में भी सड़कों पर गुजर रहे वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद अलर्ट मोड पर दिख रहा है प्रखंड प्रशासन
इसी क्रम में शनिवार को साहेबपुकमाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हीरा टोल, जीरोमाइल के पास SST एवं FST टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार चक्का वाहनों के डिक्की की सघन तलाशी ली गई। दो पहिया वाहनों की भी लगातार जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि जिले में बनाए गए विभिन्न चेकिंग प्वाइंट से गुजर रहे वाहनों से अब तक लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिख रहा है।
निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है प्रशासन
जांच अभियान में शामिल बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार और एसएचओ सिंटू कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, धनबल या प्रलोभन के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Begusarai Locals
➡️ताइक्वांडो विधा में: बिहार राज्य खेल सम्मान से नवाजे गए बेगूसराय के दस खिलाड़ी
➡️बेगूसराय में युवक की हत्या, लव अफेयर में मर्डर की आशंका

