➡️आक्रोशित ग्रामीणों ने कुरहा ढाला के समीप फोरलेन को किया जाम, घंटों से अब तक ठप है आवाजाही
➡️पुलिस छावनी में तब्दील है इलाका लेकिन अब तक नहीं मिला कोई सुराग
➡️बेगूसराय पुलिस पर भारी पड़ रही है अपराधियों की बादशाहत

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बहुचर्चित राकेश उर्फ विकास के अपहरण के 40 घंटों से ऊपर बीत चुके हैं, परिजन हत्या की आशंका और स्थानीय कुख्यात अपराधियों के कृत्य से दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं, स्थानीय ग्रामीण इस मसले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं और हमारी बयानवीर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई का अब तक यही फलाफल निकला है कि अपहरण के 40 घंटे बीत जाने के बाद बेगूसराय पुलिस न तो विकास को खोज पाई है और न ही उसके हाथ संलिप्त कुख्यातों के गिरेबान तक पहुंची है। डॉग स्क्वायड टीम की कवायद भी अब तक तामझाम ही साबित हुई है। दो जिले और कई थानों की पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन भी अब तक पूरी तरह से विफल ही साबित हुई है। इस हालात में बेगूसराय पुलिस ही बताए कि आखिर विकास को खा गई जमीन या निगल गया आसमान!
आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने कुरहा ढाला के समीप फोरलेन को किया जाम, आवाजाही ठप
पुलिस की विफलता से आक्रोशित महिला पुरुष ग्रामीणों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार की सुबह इनलोगों ने कुरहा ढाला के समीप फोरलेन को पूरी तरह से जाम कर दिया है। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों से समाचार लिखे जाने तक आसमान गुंजायमान हो रहा है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। आक्रोशित लोग प्रशासनिक अमला की बात रत्ती भर समझने के लिए तैयार नहीं हैं। वे पुलिस से विकास की शीघ्र ही बरामदगी की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के कद्दावर जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों के समझाने बुझाने का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। कुल मिलाकर, पुलिस प्रशासन की नाकामी की सजा न केवल राहगीर भुगत रहे हैं बल्कि क्षेत्र का माहौल भी पूरी तरह से गर्म है। इधर पुलिस उक्त पंचायत की सरपंच सीता देवी को पिछले 48 घंटों से हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है। सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि महिला सरपंच गर्भवती है और पुलिस उसके पति के कुकृत्य की सजा उसे क्यों दे रही है?
बेगूसराय पुलिस पर भारी पड़ रही है अपराधियों की बादशाहत
जीतनराम मांझी की पार्टी हम के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन के सदस्य और उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्या के पुत्र राकेश कुमार उर्फ विकास के अपहरण मामले ने बेगूसराय पुलिस की कलई खोल कर रख दी है। ग्रामीण खुलेआम यह कह रहे हैं कि बेगूसराय पुलिस पर अपराधियों की बादशाहत हावी है। अगर ऐसा नहीं है, तो पिछले 48 घंटों से दो जिलों की पुलिस, सर्विलांस सिस्टम, पुलिस का खुफिया तंत्र आखिर संलिप्त अपराधियों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है।

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,731